दंतेवाड़ाःकलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा निर्मित छिन्दनार, नेरली और धुरली वॉटर प्रोजेक्ट से लगभग 34 से अधिक गांवों में जलापूर्ति की जा रही है. ये प्रोजेक्ट पिछले कई सालों से निर्माणाधीन था, जिसे कलेक्टर दीपक सोनी की पहल से शुरू किया गया. अब ये पूर्ण हो चुका है और हजारों ग्रामीणों की प्यास बुझा रहा है.
छिंदनार ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना को छग राज्य शासन ने 18 जून 2018 को स्वीकृति प्रदान की. इसकी लागत 2494.14 लाख रुपए है. विकासखंड गीदम के ग्राम छिंदनार, कासोली, हीरानार, घोटपाल, रोंजे, हारम, हाऊरनार, जावंगा (शिक्षा परिसर) एवं नगर पंचायत गीदम के लिए शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु सर्वेक्षण कर समूह जल प्रदाय योजना बनाई गई.
28 हजार जनता शुद्ध पेयजल का ले रही लाभ
वर्ष 2019 में इंटकवेल, पाइपलाइन, फिल्टर प्लांट की पूरी जांच के बाद संचालन शुरू किया गया. वर्तमान में नगर पंचायत गीदम सहित सभी लाभान्वित गांवों की टंकियों को पेयजल की आपूर्ति की जा रही है. गांव में पंचायतों के माध्यम से नल जल कनेक्शन दिए जा रहे हैं. वर्तमान में लगभग 28 हजार जनता को शुद्ध पेयजल दिया जा रहा है.
ग्रामीणों को करना पड़ता था परेशानियों का सामना