छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ाः सीएमओ ने महिला से की छेड़छाड़, विरोध करने पर काम से हटाया, शिकायत दर्ज - क्राइम न्यूज

मुख्य नगरपालिका अधिकारी पर छेड़छाड़ का आरोप. पीड़िता ने बताया कि कुछ दिनों पहले सीएमओ साहब ने उसे घर के काम के लिए बुलाया और उससे जबरदस्ती करने लगा.

महिला स्व सहायता समूह के सदस्य

By

Published : Mar 29, 2019, 9:43 AM IST

Updated : Mar 29, 2019, 5:27 PM IST

दंतेवाड़ा: जिले के बचेली नगर पालिका क्षेत्र में सफाईकर्मी का काम करने वाली महिला स्व सहायता समूह की एक सदस्य ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. महिला ने इस बात की शिकायत अपने सहकर्मियों के साथ थाने जाकर की. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है.

वीडियो


अक्सर विवादों में रहने वाले सीएमओ पी.आर कोराम फिर एक बार आरोपों में घिरे नजर आ रहे हैं. बचेली की एक महिला ने सीएमओ पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि कुछ दिनों पहले सीएमओ साहब ने उसे घर के काम के लिए बुलाया और उससे जबरदस्ती करने लगा. महिला के विरोध करने और घर पर काम करने से मना करने पर सीएमओ ने डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के काम से भी निकालने का आदेश सुपरवाइजर को दिया है.


महिला समूह के सदस्यों के बार-बार पूछे जाने पर भी सीएमओ महिला को काम से निकालने की वजह नहीं बता रहे थे जिसके बाद नाराज़ महिला समूह के सदस्यों ने कारणों का खुलासा करते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. इससे पूर्व भी सीएमओ पर महिलाओ से दुर्व्यवहार की शिकायतें आती रही हैं.बीते साल भी एक व्यापारी के साथ सीएमओ का विवाद थाने तक पहुंचा था.

Last Updated : Mar 29, 2019, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details