दंतेवाड़ा: कांग्रेस विधायक देवती कर्मा के सुरक्षाकर्मी ने बीती रात अपने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. मृतक आसो राम सीएएफ का जवान था और जगदलपुर के बालेंगा का रहने वाला था.
दंतेवाड़ा: विधायक देवती कर्मा के पीएसओ ने की आत्महत्या - MLA devati karma
दंतेवाड़ा से कांग्रेस विधायक देवती कर्मा के पीएसओ ने खुद को गोली मार ली है. देर रात पीएसओए आसो राम कश्यप ने अपनी सर्विस रायफल AK-47 से खुदकुशी कर ली है. पुलिस मौत के कारण का पता लगा रही है.
आसोराम कश्यप देवती कर्मा के दंतेवाड़ा स्थित विधायक निवास में तैनात था. शुक्रवार की रात जवान आसोराम कश्यप अपने मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रहा था. इसी दौरान अचानक आसो राम ने अपनी AK-47 राइफल से खुद पर गोली चला दी. गोली आसो राम के सीने के दाहिने तरफ लगी और जवान वहीं पर ढेर हो गया.
एसडीओपी चंद्रकांत गवर्णा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंच जवान को जिला अस्पताल लेकर गई थी, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. प्राथमिक जांच में अभी यह पता नहीं चल पाया है कि जवान ने आत्महत्या क्यों की है. फिलहाल पोस्टमार्टम चल रहा है, इसके बाद जवानों और परिजनों से पूछताछ के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा की आत्महत्या का कारण क्या है.