छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा बाल सुधार गृह से भागे तीन अपचारी पकड़े गए - नक्सल प्रभावित जिले

minors escape from Juvenile Home in dantewada दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय स्थित बाल सुधार गृह से शुक्रवार देर शाम भागे चार में से तीन अपचारी बालकों को पुलिस ने पकड़ लिया है. एक अभी भी फरार है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 16, 2022, 8:56 AM IST

दंतेवाड़ा:बाल सुधार गृह से भागे चार में से तीन अपचारी पकड़े गए. दो जगदलपुर रेलवे स्टेशन में और एक चूड़ी टिकरा में पकड़ाया. चार माह में बाल सुधार से बालकों के भागने की यह दूसरी घटना है. जुलाई में नौ बालक भागे थे, जिनमें तीन नक्सल और दो हत्या के मामलों में आरोपित थे. इनमें से एक का भी आज तक सुराग नहीं मिल पाया. इस बीच शुक्रवार देर शाम बालकों के भागने की नई घटना हो गई.

दंतेवाड़ा बाल सुधार गृह में 13 बालक रह रहे थे. इनमें चार बालक शाम को भोजन करने के बाद करीब साढ़े सात बजे रसोई कक्ष की खिड़की का ग्रिल तोड़कर भाग निकले। घटना के कुछ देर बाद ही एक को चूड़ी टिकरा दंतेवाड़ा से पकड़ लिया गया था। दो को शनिवार सुबह रेलवे स्टेशन जगदलपुर से पकड़ा गया। एक का अभी तक पता नहीं चल सका है.

जुलाई में फरार नौ अपचारियों में एक भी नहीं मिले: दंतेवाड़ा बाल सुधार गृह से बालक पहली वार नहीं भागे हैं। इसके पहले महिला वाल विकास की लापरवाही से सात जुलाई 2022 को भी नौ अपचारी बालक भागने में कामयाब हो गए थे. चौकीदार पिटाई कर उसे बंधक बनाकर भाग गए थे. इनमें से एक का आज तक पता नही चल पाया है. बताया जाता है कि रसोई कक्ष की ग्रिल पहले से कमजोर और क्षतिग्रस्त थी, जिसकी मरम्मत नहीं कराई गई थी.

नक्सल प्रभावित जिले के मुख्यालय दंतेवाड़ा शहर में आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने 16 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है पर इनमें 14 बंद पड़े हैं. लाखों रुपये खर्च कर लगाए गए कैमरों के रखरखाव की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details