छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लोन वर्राटू अभियान के तहत मिलिशिया सदस्यों ने एसपी के सामने किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान (Lone Verratu Campaign) के तहत पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. 16 जन मिलिशिया सदस्यों ने एसपी अभिषेक पल्लव के सामने सरेंडर किया है.

Lone Verratu Campaign
लोन वर्राटू अभियान

By

Published : Dec 4, 2021, 3:55 PM IST

Updated : Dec 4, 2021, 4:25 PM IST

दंतेवाड़ा: नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के पुलिस के अभियान को लगातार सफलता मिल रही है. कुटरेम इलाके में सक्रिय 16 जन मिलिशिया सदस्यों ने आत्मसमर्पण (Militia members surrender before SP) किया है. ये नक्सली रोड खोदने, बैनर पोस्टर लगाने और पुलिस की रेकी करने जैसे अन्य वारदातों में शामिल रहे हैं. सभी नक्सली किरंदुल थाना क्षेत्र के कुटरेम इलाके में सक्रिय थे.

मिलिशिया सदस्यों ने एसपी के सामने किया आत्मसमर्पण

यह सभी नक्सलियों के भेदभाव और खोखली विचारधारा से तंग थे. सभी ने शासन की पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज की मुख्यधारा से जुड़कर विकास में सहयोग करने के लिए आत्मसमर्पण किया है.

सरेंडकर कर चुके नक्सली का दावा, 700 नक्सलियों ने लगवाई वैक्सीन, कई बड़े नक्सली कोरोना संक्रमित

दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि ''लोन वर्राटू अभियान (Lone Verratu Campaign ) के अंतर्गत छोटे और बड़े नक्सली लगातार समर्पण कर रहे हैं. पश्चिम बस्तर के गंगालूर एरिया कमेटी से परेशान होकर नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इन 16 नक्सलियों के सरेंडर करने से कुटरेम गांव में नक्सलियों का संगठन टूट गया है.''

क्या है लोन वर्राटू अभियान?

नक्सल उन्मूलन के तहत दंतेवाड़ा जिले में विभिन्न ग्रामों में जो व्यक्ति नक्सली संगठन में सक्रिय है, उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मानपूर्वक जीवन व्यापन करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. थाना, केंपों और ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों के नाम चस्पा कर लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान चलाया जा रहा है.

लोन वर्राटू अभियान को मिल रही सफलता

लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 119 इनामी नक्सली सहित कुल 475 नक्सली आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं.

Last Updated : Dec 4, 2021, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details