दंतेवाड़ा:कोरोना काल में जो लोग हरिद्वार महाकुंभ मेले नहीं जा पा रहे हैं. उनके लिए दंतेवाड़ा गायत्री शक्तिपीठ घर-घर तक गंगा जल पहुंचा रहा है. हरिद्वार शांतिकुंज की तरफ से सभी जिलों में गंगाजल भिजवाया जा रहा है.
जिले के चारों ब्लॉकों में विधि विधान से पूजा कर गायत्री परिवार की तरफ से गंगा जल भिजवाया जा रहा है. गायत्री शक्तिपीठ के सदस्य गंगाजल को लोगों तक पहुंचा रहे है. ताकि कोरोना काल में भी लोग गंगा जल से स्नान करने से वंचित ना रह जाए.