छत्तीसगढ़

chhattisgarh

हरिद्वार से लाया गंगाजल घर-घर बांटने की तैयारी

By

Published : Mar 1, 2021, 5:35 PM IST

दंतेवाड़ा गायत्री शक्तिपीठ हरिद्वार से आया गंगाजल को जिले के चारों ब्लॉकों में बांट रहे हैं.

Members of Dantewada Gayatri Shaktipeeth are distributing Ganga water brought from Haridwar
हरिद्वार से लाया गंगाजल घर घर बांटने की तैयारी

दंतेवाड़ा:कोरोना काल में जो लोग हरिद्वार महाकुंभ मेले नहीं जा पा रहे हैं. उनके लिए दंतेवाड़ा गायत्री शक्तिपीठ घर-घर तक गंगा जल पहुंचा रहा है. हरिद्वार शांतिकुंज की तरफ से सभी जिलों में गंगाजल भिजवाया जा रहा है.

जिले के चारों ब्लॉकों में विधि विधान से पूजा कर गायत्री परिवार की तरफ से गंगा जल भिजवाया जा रहा है. गायत्री शक्तिपीठ के सदस्य गंगाजल को लोगों तक पहुंचा रहे है. ताकि कोरोना काल में भी लोग गंगा जल से स्नान करने से वंचित ना रह जाए.

घर-घर बांट रहे गंगा जल

3000 से ज्यादा गायत्री परिवार इस काम में लगे हैं. जो घर-घर जाकर गंगाजल देकर लोगों को गंगाजल की दो बूंदें जल में डालकर स्नान करने की अपील कर रहे हैं.

गायत्री परिवार की तरफ से नशा मुक्ति अभियान भी चलाया जा रहा है. गायत्री परिवार द्वारा गांव-गांव में जाकर नशा मुक्त करने का प्रचार किया जा रहा है. जिससे आने वाले समय में लोग नशा मुक्त होकर अच्छा जीवन जी सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details