दंतेवाड़ा:छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. ETV भारत पर खबर दिखाये जाने के बाद सफाईकर्मियों को मास्क और सैनिटाइजर के साथ सुरक्षा किट उपलब्ध कराया गया है. नगर पालिका की ओर से संचालित कंचनमणि स्वच्छता समूह की महिलाएं बिना सुरक्षा किट और सैनिटाइजर के काम कर रही थीं. जिसकी खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. खबर पर संज्ञान में लेते हुए दंतेवाड़ा नगर पालिका अध्यक्ष ने उन्हें कोरोना से बचाव के लिए जरूरी किट उपलब्ध कराई है.
दंतेवाड़ा में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत कंचनमणि स्व-सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार मिला है. यहां महिलाएं डोर-टू-डोर कचरा इकट्ठा कर गोबर से खाद बना और कबाड़ बेचकर अच्छी आमदनी कर रही हैं. इतनी आमदनी के बाद भी महिलाओं को सुरक्षा किट नहीं दिए गए थे. इस बारे में कंचनमणि स्वच्छता समूह की महिलाओं ने ETV भारत को जानकारी दी थी. महिलाओं ने बताया था कि कचरा सेंटर में न तो सैनिटाइजर है, न ही मास्क दिया गया है. हाथ में पहनने के लिए दस्ताने भी नहीं मिले हैं. 1 साल पहले मिले ग्लब्स भी फट गए हैं.
दंतेवाड़ा में बिना किसी सुरक्षा के कोरोना काल में सेवाएं दे रही ये महिलाएं
अब तक नहीं हुई कोरोना जांच