छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शहीदी सप्ताह के पहले दिन नक्सलियों ने लगाए बैनर-पोस्टर, विकास कार्यों का विरोध - नक्सलियों ने लगाए बैनर पोस्टर

नक्सलियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान किया है. नक्सलियों ने दहशत फैलाने और अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए जगह-जगह बैनर-पोस्टर लगाए हैं और पर्चे भी फेंके हैं. इन पर्चों पर उन्होंने दंतेवाड़ा में किए जा रहे विकास कार्यों का विरोध किया है.

naxal banner poster
नक्सलियों ने लगाए बैनर पोस्टर

By

Published : Jul 28, 2020, 3:12 PM IST

Updated : Jul 28, 2020, 5:43 PM IST

दंतेवाड़ा:नक्सलियों ने जिले के काठमांडू, आकाश नगर, बचेली, अरनपुर, बारसूर और कटेकल्याण के अंदरूनी क्षेत्रों में बैनर-पोस्टर लगाए हैं और पर्चे फेंके हैं. पर्चे के जरिए नक्सलियों ने नए पुलिस कैंप खोलने का विरोध किया है. इसके अलावा इंद्रावती नदी में बनाए जा रहे बोधघाट के साथ ही पल्ली-बारसूर में बनने वाली सड़क और आमदाई तुलार खदान का भी विरोध किया है.

शहीदी सप्ताह के पहले दिन नक्सलियों ने लगाए बैनर-पोस्टर

28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली शहीदी सप्ताह
नक्सली सुरक्षाबल के ऑपरेशन में ढेर हुए नक्सलियों को 'शहीद कॉमरेड' बताते हैं और उनकी याद में हर साल 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाते हैं. इस दौरान पुलिस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के स्मारकों पर माल्यार्पण भी किया जाता है.

ग्रामीण इलाकों में अलर्ट
दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि नक्सली ग्रामीणों में दहशत फैलाने के लिए कोई न कोई घटना को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं. जिसे देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ग्रामीण इलाकों में भी अलर्ट जारी किया गया है.

पढ़ें:दंतेवाड़ा: आज से नक्सलियों के शहीदी सप्ताह की शुरुआत, पहले ही दिन जवानों ने ध्वस्त किया नक्सली स्मारक

नक्सलियों का शहीद स्मारक ध्वस्त

शहीदी सप्ताह के पहले दिन ही सुरक्षाबल के जवानों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. दंतेवाड़ा पुलिस ने गुमियापाल के रैया पारा में नक्सली स्मारक ध्वस्त कर दिया है. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ये कामयाबी हासिल की है.

पढ़ें: बीजापुर: नक्सली हमले में शहीद जवान का मांझीगुड़ा में हुआ अंतिम संस्कार

एक जवान शहीद

सोमवार सुबह ही नारायणपुर जिले के करियामेटा कैम्प में नक्सलियों ने गोलीबारी की थी, जिसमें सीएएफ का एक जवान शहीद हुआ. शहीद CAF के जवान को उनके गृहग्राम में अंतिम विदाई दी गई.

Last Updated : Jul 28, 2020, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details