दंतेवाड़ा: नक्सलियों से मोर्चा लेने के लिए तैनात जवान सुरक्षा में अपनी जान गंवा देते हैं लेकिन हम उनका सम्मान भी ठीक से नहीं कर पाते. यहां से शर्मिंदा करने वाली तस्वीर सामने आई है. मंगलवार को तुमकपाल में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवान का शव एनकाउंटर में मारे गए नक्सली के शव के साथ प्लास्टिक में लपेटकर पिकअप से जिला मुख्यालय लाया गया है.
नक्सलियों से लोहा लेने वाले शहीद का अपमान, प्लास्टिक में लपेटकर लाया गया पार्थिव शरीर - plastic tap
दंतेवाड़ा में नक्सलियों से लोहा लेने वाले शहीद जवान के पार्थिव शरीर का अपमान हुआ है. शहीद जवान का शव मारे गए नक्सली के साथ प्लास्टिक में लपेटकर जिला मुख्यालय लाया गया है.
![नक्सलियों से लोहा लेने वाले शहीद का अपमान, प्लास्टिक में लपेटकर लाया गया पार्थिव शरीर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4699112-thumbnail-3x2-deadbodyjawan.jpg)
मुठभेड़ में जवान कैलाश नेताम शहीद हो गए थे. उनका शव घटनास्थल से दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय प्लास्टिक में लपेटकर लाया गया है. इस एनकाउंटर में एक नक्सली भी मारा गया. शर्म की बात है कि जवान और नक्सली का शव एक साथ प्लास्टिक में लपेटकर लाया गया है.
पहले जानकारी थी कि जवान की मौत हार्ट अटैक से हुई लेकिन बुधवार को पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच और रिपोर्ट के आधार पर आरक्षक कैलाश नेताम की मौत हार्ट अटैक से नहीं बल्कि गोली लगने से हुई है. DIG पी सुंदरराज ने इस बात की जानकारी दी थी.