छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: कैंप खुलने के बाद यहां पहली बार ग्रामीणों ने बाजार में की खरीदारी - एसपी अभिषेक पल्लव

दंतेवाड़ा में टेटम कैंप खुलने के बाद बुधवार को बाजार लगाया गया. इस दौरान गांव के लोगों ने पहली बार खरीदारी की. पुलिसवालों ने गांववालों को कई सामान बांटे. बच्चों और महिलाओं को जागरूक भी किया गया.

Women commandos raising children
बच्चों को जागरूक करती महिला कमांडो

By

Published : Nov 26, 2020, 3:00 AM IST

Updated : Nov 26, 2020, 7:22 AM IST

दंतेवाड़ा:सुरक्षा बल लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के करीब आने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे लोगों के मन में उनके प्रति भरोसा कायम रहे. बुधवार को टेटम में नया कैंप खुलने के बाद बाजार की शुरुआत की गई. इस दौरान ग्रामीणों ने यहां पहली बार खरीदारी की. दंतेश्वरी महिला फाइटर्स के नाम से जानी जाने वाली महिला कमांडो ने यहां आए बच्चों को जागरूक किया. बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया गया, ताकि वे नक्सली विचारधारा से दूर रह सकें.


महिला कमांडो शिल्पा साहू ने बताया कि कैंप खुलने से आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीणों को फायदा होगा. ग्रामीण कैंप के माध्यम से अपनी बुनियादी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे. इसके साथ ही गांव का विकास भी होगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह सरकार के अभियान लोन वर्राटु के तहत नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से मिलने का फैसला किया है, ऐसा लगता है कि जल्द ही नक्सलवाद का खात्मा होगा.

पढ़ें:कैंप खुलने के डर से नक्सलियों ने ढहाया स्वास्थ्य केंद्र, 25 से अधिक संदिग्ध गिरफ्तार

एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार के लोन वर्राटु अभियान से प्रभावित होकर जिस तरह नक्सली मोर्चे के बड़े लीडर मुख्यधारा में शामिल होने के लिए आत्मसमर्पण कर रहे हैं, उससे नक्सलियों का जनाधार कम होता नजर आ रहा है. नक्सली इसकी बौखलाहट में गांववालों को अपना निशाना बना रहे हैं, लेकिन सरकार के जगह-जगह कैंप खोले जाने से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का विकास हो रहा है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बिजली-पानी-रोड की सुविधा मुहैया कराई जा रही है, जिससे गांववाले भी खुश हैं.

पढ़ें: जगदलपुर: नक्सल प्रभावित तिरिया गांव में खुला पुलिस कैंप, ग्रामीणों में खुशी की लहर

पहली बार खरीदारी और जागरूकता

बाजार में गांव के लोगों ने पहली बार खरीदारी की है. इसके अलावा ग्रामीणों को सामान भी बांटा गया है. महिलाओं को सैनिटरी पैड देकर जागरूक भी किया गया है. पैड के उपयोग के बारे में भी बताया गया है. बच्चों को भी इस दौरान जागरूक किया गया. बच्चों को बाजार से नए कपड़े खरीदकर दिए गए, अध्ययन सामग्री दी गई. उनका नाम लिखना सिखाया गया, उन्हें गुड टच बैड टच का वीडियो भी दिखाया गया.

Last Updated : Nov 26, 2020, 7:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details