छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रेल की पटरी उखाड़ने वाले मार्को ने किया समर्पण, पुलिस ने 10 हजार का रखा था इनाम - Dandakaranya Mazdoor Farmers Organization Dantewada

रेल पटरी उखाड़ने वाले डीएमकेएस अध्यक्ष मार्को ने समर्पण किया है. एसपी में मार्को पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.

DMKS President Marco Surrenders
डीएमकेएस अध्यक्ष मार्को का समर्पण

By

Published : Dec 30, 2021, 9:48 AM IST

दंतेवाड़ा: रेल पटरी उखाड़ने वाले डीएमकेएस अध्यक्ष मार्को ने समर्पण किया है. भांसी थाना इलाके में कई बार पटरी उखाड़ कर रेलगाड़ी को क्षति पहुंचाने वाले दंडकारण्य मजदूर किसान संगठन के अध्यक्ष नक्सली मार्को भास्कर ने पुलिस के समक्ष हथियार डाल दिए. पुलिस के लोन वर्राटू अभियान से प्रेरित होकर मार्को ने यह फैसला लिया है. पुलिस को उसकी तलाश थी. एसपी में मार्को पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.

70 जवानों की हत्या में शामिल नक्सली दम्पति का आत्मसमर्पण

भांसी के कामालूर में रहने वाला मार्को लंबे समय से नक्सलियों के साथ असंवैधनिक कार्य में संलिप्त था. कामालूर और भांसी के बीच कई बार पटरी उखाड़ गाड़ी को गिरा कर रेलवे विभाग को नुकसान पहुंचा चुका है. उसके खिलाफ थाने में अपराध दर्ज है. आज समर्पण के दौरान सीआरपीएफ डीआईजी विनय कुमार, एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव, एएसपी राजेंद्र जायसवाल, एसडीओपी कुआकोंडा कमलजीत पाटले सहित अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे. बता दें कि पुलिस के लोन वर्राटू अभियान से 121 इनामी सहित 480 नक्सलियों ने अब तक समर्पण कर चुके हैं.

दो नक्सली दपंत्ति का समर्पण

दंतेवाड़ा में 70 जवानों की हत्या में शामिल नक्सली दम्पति ने समर्पण कर (Surrender of Naxalite Couple 2021) सब को चौंका दिया है. उन्होंने एसपी के सामने आपने आप को सरेंडर किया.

नक्सली दम्पति पर 70 जवानों की हत्या में शामिल (Surrender of Naxalite couple involved in killing 70 soldiers) होने का आरोप है. 2021 में तर्रेम मुठभेड़ समेत दक्षिण बस्तर की 12 बड़ी घटनाओं में दोनों नक्सलियों पर शामिल होने का आरोप रहा है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों नक्सली के ऊपर 5-5 लाख रुपये का ईनाम घोषित किया था.

पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान

पामेड़ एरिया कमेटी (Palmed Area Committee) की प्लाटून नम्बर 9 का कमांडर पोज्जा उर्फ संजू मांडवी एवं लक्खे उर्फ तुलसी माड़वी डीव्हीसी सुरक्षा दलम कमांडर ने crpf DIG विनय कुमार सिंह एवं एसपी अभिषेक पल्लव के समक्ष सरेंडर किया है. उन्होंने लोन वर्राटू अभियान के तहत समर्पण किया है. इस अभियान के तहत 119 इनामी सहित 459 माओवादियों ने भी आत्सममर्पण किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details