दंतेवाड़ा: रेल पटरी उखाड़ने वाले डीएमकेएस अध्यक्ष मार्को ने समर्पण किया है. भांसी थाना इलाके में कई बार पटरी उखाड़ कर रेलगाड़ी को क्षति पहुंचाने वाले दंडकारण्य मजदूर किसान संगठन के अध्यक्ष नक्सली मार्को भास्कर ने पुलिस के समक्ष हथियार डाल दिए. पुलिस के लोन वर्राटू अभियान से प्रेरित होकर मार्को ने यह फैसला लिया है. पुलिस को उसकी तलाश थी. एसपी में मार्को पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.
70 जवानों की हत्या में शामिल नक्सली दम्पति का आत्मसमर्पण
भांसी के कामालूर में रहने वाला मार्को लंबे समय से नक्सलियों के साथ असंवैधनिक कार्य में संलिप्त था. कामालूर और भांसी के बीच कई बार पटरी उखाड़ गाड़ी को गिरा कर रेलवे विभाग को नुकसान पहुंचा चुका है. उसके खिलाफ थाने में अपराध दर्ज है. आज समर्पण के दौरान सीआरपीएफ डीआईजी विनय कुमार, एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव, एएसपी राजेंद्र जायसवाल, एसडीओपी कुआकोंडा कमलजीत पाटले सहित अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे. बता दें कि पुलिस के लोन वर्राटू अभियान से 121 इनामी सहित 480 नक्सलियों ने अब तक समर्पण कर चुके हैं.
दो नक्सली दपंत्ति का समर्पण