दंतेवाड़ा: मेलिरया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान दंतेवाड़ा जिले में चलाया गया. 15 जून से 31 जुलाई तक चलाए गए अभियान के तहत एपीआई 7.7 से घटकर 5.05 हो गया. जिसके तहत दंतेवाड़ा में 2 लाख 40 हजार 445 लोगों की मलेरिया जांच की गई. जिसमें 1,215 मरीज मलेरिया से पीड़ित हैं. जिनका इलाज चल रहा है.
दंतेवाड़ा को मलेरिया मुक्त बनाने के लिए कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में चारों ब्लॉक में मलेरिया मुक्त अभियान के तहत तीन चरणों में अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत मेडिकल टीम गांव-गांव जाकर डोर टू डोर मलेरिया के बारे में लोगों को जागरुक कर रही है. साथ ही गांव के सरपंच, सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन सहायिकाओं का भी सहारा लिया गया है. वहीं दूसरे चरण में मलेरिया की एपीआई दर 7.7 हो गई थी. अब दंतेवाड़ा जिले में मलेरिया मुक्त अभियान के तहत तीसरे चरण में एपीआई (Annual Parasite Index) दर घटकर 5.05 फीसदी हो गया है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीडी शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में मलेरिया मुक्त अभियान के तहत चारों ब्लॉकों में कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में कार्य किया गया. कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर मलेरिया जागरुकता रथ को रवाना किया था. रथ ने 15 जून से 31 जुलाई तक अभियान चलाया. मलेरिया मुक्त अभियान के तहत चारों ब्लॉक में मच्छरदानी, साबुन और अन्य सामग्री का वितरण किया और लोगों को जागरुक भी किया गया.
मलेरिया के लक्षण
मलेरिया के बहुत से लक्षण हैं, जरुरी नहीं सभी लक्षण एक ही मरीज में दिखाई दें. यह अलग-अलग भी दिखाई दे सकता है.
- उल्टी
- बुखार
- जी मिचलाना
- सांस फूलना
- भूख में कमी होना
- सिरदर्द होना
- सर्दी-जुखाम होना
- ठंडी लगना
- दस्त होना
- थकान होना
- चक्कर आना
मलेरिया का इलाज क्या है ?