दंतेवाड़ा:चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा पर कलश स्थापना और ज्योति प्रज्ज्वलन के साथ चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है. मां दंतेश्वरी मंदिर में बुधवार सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ दर्शन पूजन को पहुंच रही है. मां दंतेश्वरी मंदिर में ज्योति कलश प्रज्ज्वलित करने के लिए दोपहर 12 बजकर 15 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजकर 51 मिनट का समय निर्धारित किया गया है. रविवार 26 मार्च को पंचमी, 29 मार्च बुधवार को महाष्टमी पूजन और 30 मार्च गुरुवार को महानवमी पूजन के बाद हवन किया जाएगा. कन्या पूजन के बाद भण्डारे के साथ भक्तों में प्रसाद का वितरण होगा. इस बार तेल के 5 हजार और घी के एक हजार ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए जाने की संभावना है.
सुबह से ही दर्शन को उमड़ रहे भक्त:मां दंतेश्वरी मंदिर में कलश स्थापन के मौके पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. दर्शन पूजन को लेकर भक्तों में उत्साह बना हुआ है. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के खासा इंतजाम किए गए है.
यह भी पढ़ें:first day of Navratri : पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा में इन बातों का रखें ध्यान !
भक्तों के लिए खास तैयारी : तहसीलदार यशोदा केतारप मंगलवार देर शाम तक दंतेश्वरी मंदिर में नवरात्र की तैयारियों का जायजा लेती दिखीं. आमतौर पर चैत्र नवरात्र में शारदीय नवरात्र की अपेक्षा लोगों की भीड़ कम रहती है. इसके बावजूद दंतेश्वरी मंदिर में भक्तों के आवागमन के लिए पूरी व्यवस्था की गई है. मंदिर में रंगबिरंगे झलरों से सजावट की गई है.
कोरोन कम होने से बढ़ी श्रद्धालुओं की भीड़:कोरोना संक्रमण के कम होने के बाद मां दंतेश्वरी मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. मां दंतेश्वरी के मंदिर में मां का आशीर्वाद लेने श्रद्धालु छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों से भी पहुंचते हैं. जिला प्रशासन की ओर से नवरात्र के मौके पर मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था की गई है. बाहर से आये श्रद्धालुओं के लिए गाइडलाइन जारी किया गया है. नवरात्र के मौके पर पर्यटक भी मां दंतेश्वरी के दरबार में पहुंचते हैं.