छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन - lockdown in dantewada

दंतेवाड़ा में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. हालांकि पहले की तरह अति-आवश्यक सेवाएं जारी रहेगी.

lockdown
लॉकडाउन

By

Published : May 16, 2021, 10:20 AM IST

दंतेवाड़ा:छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में लॉकडाउन लगा दिया गया था. जिसका असर अब धीरे-धीरे दिखने लगा है, लेकिन सरकार अब भी कोई रिस्क लेना नहीं चाह रही है. प्रशासन लगातार स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रित करने का प्रयास कर रहा है. इसी के तहत कई जिलों में लॉकडाउन को लगातार बढ़ाया जा रहा है. दंतेवाड़ा जिले में भी कलेक्टर दीपक सोनी ने लॉकडाउन की अवधी 31 मई रात 12 बजे तक बढ़ा दिया है. इस बार पहले की तरह भी अनिवार्य सेवाओं के लिए छूट है.

6 बजे से 3 बजे तक इन दुकानों को छूट

दंतेवाड़ा में लॉकडाउन के दौरान किराना दुकानें, डेली नीड्स, आटा चक्की, अंडा, पोल्ट्री, मटन, मछली, दूध और डेयरी उत्पाद की दुकानों को खोलने की छूट है. सभी दुकानों को सरकारी गाइडलाइन फॉलो करते हुए संचालित करनी है. किसी भी तरह की लापरवाही करते पाए जाने पर या आदेश का उल्लंघन किए जाने पर दुकानों को सील करने के साथ ही दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

दुर्ग में विशेष छूट के साथ 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

ये सेवाएं रहेंगी जारी

  • मेडिकल दुकानें, गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप खुलेंगे
  • होटल-रेस्टोरेंट रात 9 बजे तक होम डिलीवरी कर सकेंगे
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से होम डिलीवरी की अनुमति रहेगी
  • सरकारी विभागों के कार्यालयों को 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खोलने की अनुमति रहेगी
  • थोक मंडियों में सामानों की लोडिंग-अनलोडिंग सुबह 4 बजे से 10 बजे तक
  • विवाह, अंतिम संस्कार में अधिकतम 10 लोग शामिल हो सकेंगे

ये सेवाएं रहेंगी बंद

  • सभी प्रकार की मंडिया और थोक दुकानें बंद रहेंगी
  • ठेले, गुमटियों का संचालन बंद रहेगा
  • समस्त शराब दुकाने एवं बार बंद रहेंगे
  • सुपर मार्केट,सब्जी बाजार मॉल, शो-रुम, मैरिज हॉल, स्विमिंग पूल, क्लब, सिनेमा हॉल, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा, जिम रहेंगे बंद
  • निजी कार्यालय बंद रहेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details