दंतेवाड़ा:छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में लॉकडाउन लगा दिया गया था. जिसका असर अब धीरे-धीरे दिखने लगा है, लेकिन सरकार अब भी कोई रिस्क लेना नहीं चाह रही है. प्रशासन लगातार स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रित करने का प्रयास कर रहा है. इसी के तहत कई जिलों में लॉकडाउन को लगातार बढ़ाया जा रहा है. दंतेवाड़ा जिले में भी कलेक्टर दीपक सोनी ने लॉकडाउन की अवधी 31 मई रात 12 बजे तक बढ़ा दिया है. इस बार पहले की तरह भी अनिवार्य सेवाओं के लिए छूट है.
6 बजे से 3 बजे तक इन दुकानों को छूट
दंतेवाड़ा में लॉकडाउन के दौरान किराना दुकानें, डेली नीड्स, आटा चक्की, अंडा, पोल्ट्री, मटन, मछली, दूध और डेयरी उत्पाद की दुकानों को खोलने की छूट है. सभी दुकानों को सरकारी गाइडलाइन फॉलो करते हुए संचालित करनी है. किसी भी तरह की लापरवाही करते पाए जाने पर या आदेश का उल्लंघन किए जाने पर दुकानों को सील करने के साथ ही दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.