दंंतेवाड़ाःजिले में पुलिस प्रशासन के लिए 2021 कामयाबी भरा रहा. पुलिस प्रशासन को दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान के जरिए सफलता मिली. इस अभियान के तहत अब तक 251 नक्सलियों ने मुख्यधारा में जुड़ते हुए पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है.
साल 2021 में डीआरजी महिला कमांडो और सीआरपीएफ-नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने 19 इनामी नक्सलियों को मार गिराया. 75 नक्सलियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया. नक्सलियों के खिलाफ अभियान में पुलिस-प्रशासन को काफी कम नुकसान हुआ. छिदनार के इंद्रावती पुल निर्माण में बम ब्लास्ट (Bomb blast in Indravati bridge construction) हुआ. सीएएफ का एक जवान शहीद हुआ. नक्सल प्रभावित क्षेत्र कटेकल्याण टेटम में नक्सलियों ने एक जवान की हत्या की.
दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने ईटीवी भारत को बताया कि छत्तीसगढ़ में आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति (Surrender Rehabilitation Policy in Chhattisgarh) के तहत पुलिस प्रशासन को बड़ी सफलता मिली है. लोन वर्राटू अभियान भी सफल रहा है. इस अभियान के तहत अब तक 251 खोखली विचारधारा से तंग नक्सली सरेंडर कर चुके हैं.
नक्सलियों की बुकलेट में दावा, 20 सालों में मारे गए 4739 नक्सली, बड़े एंबुश का भी जिक्र