दंतेवाड़ा: तेंदूपत्ता की तरह अन्य वनोपज जैसे इमली, आमचूर, चिरोंजी, महुआ और टोरा के क्रय-विक्रय में राहत देने की मांग करते हुए भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नंदलाल मुड़ामी ने कलेक्टर दीपक सोनी से मुलाकात की है. नंदलाल मुड़ामी और जिला पंचायत सदस्य मालती मुड़ामी ने वनोपज क्रय-विक्रय में छूट देने के लिए कलेक्टर से मुलाकात की है. उन्होंने इस संबंध में कलेक्टर को एक पत्र भी सौंपा है.
वनोपज क्रय-विक्रय में राहत की मांग
मुड़ामी ने तेंदूपत्ता की तरह अन्य वनोपज जैसे इमली, आमचूर, चिरोंजी, महुआ और टोरा के क्रय-विक्रय में राहत की मांग की है. मुड़ामी ने बताया कि वनोपज का क्रय-विक्रय ग्रामीणों की आजीविका का मुख्य साधन है. गर्मी के समय संग्रहित किया हुआ वनोपज को विक्रय करने का सही वक्त यहीं होता है. जिसे विक्रय कर ग्रामीण अपनी अन्य जरूरतों को पूरा करते हैं, लेकिन इस साल लॉकडाउन की वजह से ग्रामीण अपना संग्रहित वनोपज नहीं बेच पा रहे हैं. इससे ग्रामीणों पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है.