दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर की दानपेटी शुक्रवार को खोली गयी. दानपेटी से 12 लाख रुपये से अधिक नगदी के साथ कई जेवरात भी मिले. इसके अलावा दानपेटी में चलन से बाहर हुए पांच सौ रुपए के कुछ नोट भी मिले हैं. (lakh donation in dantewada danteshwari temple )
दान के साथ मिली भक्तों की अर्जियां: मां दंतेश्वरी के दानपेटी में नगदी और आभूषणों के अलावा कुछ पत्र भी लोगों ने मांईजी के नाम लिखकर दानपेटी में डाले थे. नौकरी की समस्या से निजात दिलाने, आर्थिक संकट से निजात दिलाने जैसे पत्र दानपेटी से मिले हैं. नगदी और आभूषणों को मंदिर कमेटी के खाते में जमा कर दिया गया है.