दंतेवाड़ा: शव को कांवड़ में लादकर पांच किलोमीटर तक पैदल जाने की खबर सामने आई थी. गांव वालों की दिक्कत सुनने के बाद डिप्टी सीएम ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान कर लिया जाएगा. दरअसल मलगेर नाले पर पुलिया नहीं होने के चलते एक परिवार शव को करीब पांच किलोमीटर तक पैदल लादकर अपने घर पहुंचा. गांव वालों का कहना था कि नक्सल क्षेत्र में ये समस्या आम है. सबसे ज्यादा मुश्किल बारिश के दिनों में होती है. नदी नाले जब उफान पर होते हैं तो लोगों के जिला मुुख्यालय से संपर्क टूट जाता है.
दंतेवाड़ा के मलगेर नाले पर जल्द बनेगा पुलिया, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने लिया संज्ञान ? - डिप्टी सीएम विजय शर्मा
दंतेवाड़ा के मलगेर नाले पर जल्द ही पुलिया का निर्माण किया जाएगा, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने लोगों को भरोसा दिलाया है. दरअसल जलेबी गांव के पास शव पांच किलोमीटर तक ढोते हुए ग्रामीणों का वीडियो सामने आया था.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 6, 2024, 5:00 PM IST
|Updated : Jan 6, 2024, 5:59 PM IST
डिप्टी सीएम ने दिया पुलिया बनाने का भरोसा: दंतेवाड़ा दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम विजय शर्मा मीडिया से बातचीत कर रहे थे. बातचीत के दौरान मीडिया ने डिप्टी सीएम से मलगेर नाले पर सवाल पूछा तो उनका कहना था कि समस्या गंभीर है. डिप्टी सीएम ने कहा कि उनको घटना की जानकारी मिली है. कोशिश होगी की जल्द से जल्द पुलिया का निर्माण हो जाए ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े.
लंबे वक्त से है पुलिया बनाने की मांग:मलगेर नाले के आस पास रहने वाले कई गांवों के लोगों लंबे वक्त से पुलिया बनाने की मांग कर रहे हैं. गांव वालों की मांग सालों से स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन अनसुना कर रहे हैं. गांव वालों की शिकायत है कि पुलिया नहीं होने से मरीज को लाना ले जाना मुश्किल काम होता है. सबसे ज्यादा दिक्कत रात के वक्त होती है जब किसी प्रसूता या बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल ले जाना होता है. गांव वालों का कहना है कि अगर सड़क और पुलिया बन जाए तो उनकी जिदंगी भी विकास की धारा से जुड़ जाएगी. डिप्टी सीएम के आश्वासन के बाद अब उम्मीद है कि जल्द ही पुलिया का निर्माण हो जाएगा.