छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोया करसाड़ की 14वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास और धूमधाम से हुई आयोजित - कोया करसाड़

दंतेवाड़ा जिले के गीदम ब्लॉक के घोटपाल गांव में कोया करसाड़ का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ. इस कार्यक्रम में समाज की संस्कृति, परम्परागत रीति-रिवाज और लुप्त हो रहे पारंपरिक धरोहरों को बचाये रखने का आह्वान किया गया.

Koya Karsads 14th anniversary was celebrated
हर्षोल्लास और धूमधाम से हुई आयोजित

By

Published : Jan 20, 2021, 10:26 PM IST

दंतेवाड़ा:हर साल की तरह इस साल भी आदिवासी समाज ने कोया करसाड़ पर्व को धूमधाम से मनाया. 2 दिवसीय महोत्सव में सभी गांव के लोग सम्मिलित होते हैं. सभी परिवार एक दूसरे से मिलते हैं. खास बात यह है कि 2 दिवसीय महोत्सव के दौरान नए रिश्ते भी बनते हैं.

लड़के के लिए लड़की और लड़की के लिए लड़कों को पसंद करते हैं. जिसके बाद 2 परिवार आपस में सगे-संबंधी बन जाते हैं. यह परंपरा बरसों से चली आ रही है. इस महोत्सव के दौरान सभी को शिक्षा देने और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिये कानून की जानकारी दी गई.

आदिवासी समाज के प्रमुख पहुंचे

ग्राम सभा के हक और अधिकार के बारे में बताया गया. इस कार्यक्रम में जिले के चारों ब्लॉकों के सभी आदिवासी समाज के प्रमुख और युवक-युवतियां मौजूद रहे. 2 दिन के इस कार्यक्रम में आदिवासी समाज के हर वर्ग के लोग कार्यक्रम में सम्मिलित होते हैं. रात भर नाच-गाकर इस कार्यक्रम का आनंद उठाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details