दंतेवाड़ा: मां दंतेश्वरी के दरबार में पहुंचे बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. किरण सिंह देव ने कहा कि दंतेश्वरी मंदिर की सुंदरता को चार चांद लगाने का काम जारी है. कॉरिडोर को भव्य बनाने के लिए मां दंतेश्वरी से जुड़ी कहानियों को झलक को रुप में प्रस्तुत किया जाएगा. कॉरिडोर में आदिवासी समाज की पहचान और मां की महिमा से जुड़ी बातों का भी प्रमुखता से दिखाया जाएगा. किरण सिंह देव ने कहा कि जो भी कॉरिडोर को लेकर आपत्तियां हैं उसे भी जल्द दूर कर लिया जाएगा. शिकायतों पर देव ने कहा कि जांच निष्पक्ष होगी इस बात का भरोसा सबको रखना चाहिए.
छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाने का किरण सिंह देव का दावा - 11 Lok Sabha seats
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव दंतेवाड़ा दौरे पर पहुंचे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मां दंतेश्वरी कॉरिडोर का काम तेजी से चल रहा है. कॉरिडोर निर्माण को लेकर जो भी आरोप लगे हैं उसे जल्द सुलझा लिया जाएगा. किरण सिंह देव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हम 11 सीटों पर जीत का परचम फहराने जा रहे हैं.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 2, 2024, 8:19 PM IST
''11 सीटों पर लहराएगा कमल का परचम'': किरण सिंह देव ने कहा कि बीजेपी अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. बीजेपी के कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव के बाद से ही लोकसभा जीतने के लिए जुट गए हैं. बीजेपी के कार्यकर्ता ऐसे हैं जो पूरे पांच साल मैदान में कमल खिलाने के लिए तैयार रहते हैं. देव ने कहा कि बीजेपी छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों को जीतने के लिए रणनीति बना चुकी है. पार्टी सभी 11 सीटें जीतकर मोदी को 24 में फिर से पीएम पद पर बैठाने जा रही है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का हुआ शानदार स्वागत:दंतेवाड़ा पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. विधायक बनने के बाद और प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के बाद पहली बार देव दंतेवाड़ा पहुंचे थे. अपने प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एजुकेशन सिटी जवंगा गीदम से लेकर शहर के जयस्तंभ तक बाइक रैली निकाली और आतिशबाजी की. देव ने मां दंतेश्वरी के दरबार में माथा टेकने के बाद प्रदेश में खुशहाली की कामना की.