छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Kawasi Lakhma visit in Dantewada मंत्री कवासी लखमा का अलग अंदाज, बच्चों के संग बन गए बच्चे

आबकारी मंत्री कवासी लखमा अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं.लेकिन इस बार उनका अलग रंग देखने को मिला है. मंत्री कवासी लखमा दंतेवाड़ा के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने भैरमबंद गांव के स्कूल में बच्चों से आत्मीय मुलाकात की.इस मुलाकात के दौरान मंत्री कवासी लखमा ने उनसे स्कूल की व्यवस्था और भविष्य को लेकर चर्चा की.

Kawasi Lakhma visit in Dantewada
मंत्री कवासी लखमा का अलग अंदाज

By

Published : Feb 9, 2023, 6:26 PM IST

दंतेवाड़ा : प्रदेश के वाणिज्य कर आबकारी एवं जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान भैरमबंद ग्राम के स्कूली बच्चों को अपने पास बुलाकर उनसे आत्मीय बातचीत की. इस दौरान मंत्री लखमा ने इन स्कूली बच्चों ऋषभ, अनुराग, और सुजाता से उनके स्कूल में संचालित गतिविधियों, स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता के बारे में पूछा. मंत्री ने इन बच्चों से पूछा कि आगे भविष्य में क्या बनना चाहते हो. जिस पर एक छात्र ने शिक्षक, एक ने फोटोग्राफर और सुजाता ने बड़े ही आत्मविश्वास के साथ कलेक्टर बनने की इच्छा जताई.

ये भी पढ़ें-मंत्री कवासी लखमा ने आदिवासियों को हिंदू मानने से किया इनकार

लखमा ने अन्य छात्राओं से की बात :इस पर मंत्री लखमा ने खुश होकर ताली बजाई और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. इस दौरान मंत्री कवासी लखमा ने हाईस्कूल जा रही कक्षा 9वीं की छात्राए कुमारी पूजा, दिव्या और ज्योति से भी चर्चा की. छात्राओं ने बताया कि ''वे गांव से 5 किलोमीटर दूर स्कूल जा रही हैं. जिस पर मंत्री लखमा ने इन छात्राओं शासन से सायकिल दिये जाने की जानकारी ली. छात्राओं ने बताया कि इन्हें सायकिल प्रदान की गयी है.'' इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण सहित सीईओ जिला पंचायत ललितादित्य नीलम, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, एसडीएम कुमार बिश्वरंजन के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में शामिल हो रहे कवासी लखमा : कवासी लखमादो दिवसीय प्रवास पर दंतेवाड़ा पहुंचे हैं. बुधवार को अपने प्रवास के दौरान मंत्री लखमा कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में शामिल हुए. मंत्री जिले के कटेकल्याण ब्लॉक के भुसारास में हाथ जोड़ो अभियान में देसी अंदाज में दिखाई दिए. इस दौरान मंत्री कवासी लखमा भुसाराम के पीडीएस दुकान में पहुंचे और लोगों से फीडबैक लिया.इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों को कम चावल देने की शिकायत पर गड़बड़ी सुधारने के त्वरित निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details