दंतेवाड़ा:जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा (Minister Kawasi Lakhma) शुक्रवार को दंतेवाड़ा के दौरे पर थे. लखमा को कोंडागांव, बस्तर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर का प्रभारी मंत्री (incharge Minister of Dantewada) बनाया गया है. लखमा लगातार इन जिलों के दौरे पर हैं. दंतेवाड़ा में कांग्रेस (Congress Dantewada) कार्यकर्ताओं ने लखमा का जोर-शोर से स्वागत किया. प्रभारी मंत्री बनने के बाद लखमा पहली बार दंतेवाड़ा पहुंचे थे. सबसे पहले दंतेश्वरी मंदिर (Danteshwari Temple) जाकर माता के सामने माथा टेका और आर्शीवाद मांगा.
अधिकारियों को दिए खास निर्देश
दंतेश्वरी माई के दर्शन के बाद लखमा जिला कलेक्टर कार्यालय गए थे, जहां उन्होंने सभी अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में मंत्री ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया. लखमा ने सीएम के चलाए जा रहे विकासकार्यों को जनता तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को आदेश दिया.मंत्री कवासी लखमा ने NMDC में स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी दिए जाने के संबंध में चर्चा की. जिले में चलाए जा रहे विकासकार्यों में तेजी लाने के लिए जोर भी दिया.
कांग्रेस सरकार में सिलगेर जैसी घटना होना निंदनीय: कवासी लखमा
कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद लखमा कांग्रेस भवन गए थे. लखमा ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सरकार के ढाई साल पूरे होने पर सभी के अंदर जोश भरा. लखमा ने कार्यकर्ताओं से सरकार की ढाई साल की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने की बात कही.