दंतेवाड़ा:जिले में एनएमडीसी में नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से 28 लाख रुपए की ठगी हुई है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी NMDC कर्मचारी बताया जा रहा है.
किरंदुल निवासी शहजादी सत्तार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. प्रार्थी ने बताया था कि किरंदुल के ही पवन डेविड (40) ने उनके दामाद को NMDC में नौकरी लगाने का झांसा दिया. साल 2013 में 12 लाख रुपए लिए, लेकिन अबतक नौकरी नहीं लगी है.
पीड़िता ने बताया कि पवन डेविड ने नौकरी लगाने का झांसा देकर उनके एक और रिश्तेदार से भी 7 लाख रुपए कैश और एक लाख का चेक लिया. आरोपी से जब भी नौकरी के बारे में पूछताछ की जाती तो वह कुछ ना कुछ बहाने बनाने लगता. सालों बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो पीड़िता ने पुलिस की शरण ली. आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने कहा था कि उसकी NMDC में अधिकारियों से पहचान है. नौकरी के लिए पैसे लगेंगे. इस झांसे में आकर महिला ने 12 लाख रुपए दे दिए, लेकिन बाद में आरोपी टालमटोल करने लगा. आरोपी ने शहर के ही एक अन्य व्यक्ति से भी 8 लाख रुपए लिए हैं.
शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को किरंदुल में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी खुद भी NMDC का कर्मचारी है. अब आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.