दंतेवाड़ा: कटेकल्याण के चिकपाल से पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली जनमिलिशिया का सदस्य है. उसके पास से पुलिस ने एक टिफिन बम और डेटोनेटर बरामद किया है.
जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार नक्सली सन्नू मड़कामी माओवादी छात्र संगठन अध्यक्ष वर्गेश के दिशा निर्देश पर काम करता था. सन्नू का मुख्य काम जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए स्पाइक होल तैयार करना था. उसके नेतृत्व में कटेकल्याण के इलाके में कई स्पाइक होल तैयार किए गए हैं.