छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: जनमिलिशिया सदस्य सन्नू मड़कामी गिरफ्तार, टिफिन बम के साथ डेटोनेटर बरामद - Naxal activities in Katkalyan area

गिरफ्तार नक्सली सन्नू मड़कामी माओवादी छात्र संगठन अध्यक्ष वर्गेश के दिशा निर्देश पर काम करता था. सन्नू का मुख्य काम जवानों को फंसाने के लिए स्पाइक होल तैयार करना था.

जनमिलिशिया सदस्य सन्नू मड़कामी गिरफ्तार

By

Published : Oct 16, 2019, 11:36 PM IST

दंतेवाड़ा: कटेकल्याण के चिकपाल से पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली जनमिलिशिया का सदस्य है. उसके पास से पुलिस ने एक टिफिन बम और डेटोनेटर बरामद किया है.

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार नक्सली सन्नू मड़कामी माओवादी छात्र संगठन अध्यक्ष वर्गेश के दिशा निर्देश पर काम करता था. सन्नू का मुख्य काम जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए स्पाइक होल तैयार करना था. उसके नेतृत्व में कटेकल्याण के इलाके में कई स्पाइक होल तैयार किए गए हैं.

पुलिस की पूछताछ में मड़कामी ने बड़े नक्सली लीडरों को एक गांव से दूसरे गांव पहुंचने और पुलिस की रेकी करने की बात कबूल की है.

क्या है 'स्पाइक होल'
सर्चिंग के दौरान जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली गड्ढा खोदकर इसके अंदर नुकीली लोहे की सरिया गाड़ते हैं. इसे सूखे पत्तों से ढंक दिया जाता है . ताकि जंगल में सर्चिंग पर आने वाले जवान इसकी चपेट में आकर घायल हो जाएं. कई बार इन्ही स्पाइक होल में नक्सली IED भी लगाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details