दंतेवाड़ा:दंतेवाड़ापुलिस ने ग्रामीणों से बेहतर संबंध बनाने के लिए दुगेली माड़कापारा गांव में जन चौपाल और सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया. जहां पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याए सुनी और मौके पर ही उन समस्याओं का निराकरण भी किया.
अभिव्यक्ति ऐप में होगी ऑनलाइन शिकायत:पुलिस ने ग्रामीणों को पुलिस प्रशासन की तरफ से चलाई जा रही अभिव्यक्ति एप योजना के बारे में भी जानकारी दी. जहां वे अपने मोबाइल पर ही अभिव्यक्ति एप को डाउनलोड कर वहीं अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. पुलिस ने गांव के स्तर पर भी मामलों को सुजझाने की समझाइश ग्रामीणों को दी.
गुड टच, बैड टच की भी दी जानकारी:पुलिस ने चौपाल के दौरान बच्चों को गुड टच, बैड टच, अनुशासन और बाल अपराध के बारे में भी जानकारी दी. सायबर अपराधों, ऑनलाईन ठगी, सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराध और सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षित रहने के उपाय भी पुलिस ने चौपाल में ग्रामीणों को बताए. जिससे की अपराध की दर जिले में कम हो सके.
यह भी पढ़ें: Dantewada Naxal Encounter: 40 मिनट तक पुलिस से चली मुठभेड़, फिर जंगल की आंड़ लेकर भाग खड़े हुए नक्सली
ग्रामीणों ने खुल कर रही बात:अपने बीच जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन की टीम को देखकर ग्रामीणों ने भी बेझिझक होकर पुलिस के अधिकारियों से सवाल-जवाब किए और अपनी समस्या को उनके सामने रखा. जन चौपाल और सिविक एक्शन के दौरान थाना स्टाफ ने दुगेली माड़कापारा गांव में ग्रामीणों को खेलकुद की सामाग्री और दैनिक उपयोग की चीजें बांटी.