दंतेवाड़ा : लंबे समय से ट्री मैन सिंड्रोम से पीड़ित जागेश्वरी (Jageshwari suffering from Tree Man Syndrome) का बेहतर इलाज के लिए जिला कलेक्टर विनीत नंदनवार (Collector Vineet Nandanwar) आगे आए हैं. कलेक्टर के प्रयास से स्वास्थ्य विभाग बच्ची को उचित उपचार के लिए रायपुर मेडिकल कॉलेज भेजेगा. जिला प्रशासन के द्वारा जागेश्वरी के बेहतर इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं. विभाग जल्द ही जागेश्वरी को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराएगा. जहां जागेश्वरी के इलाज में आने वाले समस्त खर्च विभाग और जिला प्रशासन वहन करेगा. विभाग से कोशिश की जाएगी कि जागेश्वरी का बेहतर से बेहतर इलाज हो. शासन प्रशासन ने इसकी भी तैयारी कर ली है कि आवश्यकतानुसार जागेश्वरी को उचित उपचार हेतु बाहर भी भेजा जाएगा.
दंतेवाड़ा में गंभीर बीमारी से पीड़ित जागेश्वरी, रायपुर के मेकाहारा में होगा इलाज - कलेक्टर विनीत नंदनवार
दंतेवाड़ा जिला प्रशासन दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बच्ची के लिए आगे आया है.जिला प्रशासन ने पहले कैंप में बच्ची को डॉक्टरी परामर्श के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया.लेकिन अब उसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर मेकाहारा अस्पताल में भेजा जा रहा है.ताकि बच्ची जल्द से जल्द स्वस्थ हो सके.
कौन है जागेश्वरी :दंतेवाड़ा के अंदरूनी इलाके में रहने वाली 09 वर्षीय आदिवासी बालिका बेहतर दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है. जीन के म्यूटेशन या खराबी के कारण उसकी त्वचा पेड़ की छाल की तरह सख्त होने लगी है. जिसे मेडिकल भाषा में इस जेनेटिक बीमारी को इक्थायोसिस स्टिरिक्स कहा जाता है. जागेश्वरी की बायोप्सी रिपोर्ट में Epidermolytic Hyperkeratosis पाया गया. 01 महीने तक जागेश्वरी का विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में इलाज किया गया. जिससे जागेश्वरी 80 प्रतिशत तक स्वस्थ्य हुई. जागेश्वरी का इलाज जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर कराता आ रहा है. अभी भी जागेश्वरी की स्थिति जस की तस है. जिसको देखते हुए एक बार फिर से जिला प्रशासन अब जागेश्वरी को दोबारा बेहतर से बेहतर उपचार देने की कोशिश की जा रही है.
पहले भी जिला प्रशासन कर चुका है मदद :इसके पूर्व भी जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पाहुरनार में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया. जिसमें दुर्लभ त्वचा संबंध रोग से ग्रसित जागेश्वरी बालिका इस स्वास्थ्य शिविर में पहुंची. जहां चर्म रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा ने त्वचा संबंधित रोग स्वास्थ्य विभाग ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया.लेकिन शुरुआती जांच के बाद अब जागेश्वरी को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती किया जाएगा.