छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना : शासकीय कर्मचारी स्व-घोषणा पत्र में गलत जानकारी देकर फंसा, शो-कॉज जारी

दंतेवाड़ा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत स्व-घोषणा पत्र में गलत जानकारी देकर शासकीय कर्मचारी की मंशा फेल हो गई. सत्यापन के लिए जिम्मेदार महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा है.

government employee trapped
शासकीय कर्मचारी फंसा

By

Published : Mar 28, 2022, 9:23 PM IST

दंतेवाड़ा:मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहतस्व-घोषणा पत्र में गलत जानकारी देकर शासकीय कर्मचारी की मंशा विफल हो गई है. इसको लेकर दंतेवाड़ा प्रशासन हरकत में आ गया है. दरअसल, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 27 मार्च 2022 को मेढका डोबरा मैदान दतेवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में कुल 350 जोड़ों का विवाह सम्पन्न करवाया गया. इसमें एक जोड़े के शासकीय कर्मचारी और पूर्व विवाहित होने संबंधित शिकायत पर जांच करवाई गई. शिकायत थी कि जोड़े द्वारा गलत स्व-घोषणा पत्र भरकर योजना का लाभ लेने के लिये शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें:रायगढ़ से 25 किमी दूर जामगांव में मालगाड़ी की 7 बोगियां बेपटरी, इंजन भी पलटा

इस जोड़े में पति और पत्नी के शासकीय कर्मचारी होने की शिकायत मिली थी. तत्काल रूप से जिला प्रशासन द्वारा इस शिकायत की जांच की गई, जिसमें कन्या संजना मरकाम और वर कृष्णा कुंजाम द्वारा गलत जानकारी प्रस्तुत करने की पुष्टि की है. उक्त जोड़े को योजना का लाभ नहीं दिया गया. इसके बाद संबंधित विभाग द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई कर रही है. सत्यापन के लिये जिम्मेदार महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा है. जांच के बाद संबंधित कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details