दंतेवाड़ाः शहर में बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन और व्यापारियों के बीच शनिवार को बैठक की गई. गीदम शहर में लगातार बढ़ रही लूटपाट और चोरी की घटनाओं को देखते हुए ये बैठक हुई है. अभी शुक्रवार को दिन में ही एक महिला दुकान संचालक पर हमला कर दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया.
आए दिन हो रही चोरी फिर भी पुलिस के हाथ खाली
दंतेवाड़ा के गीदम नगर में लगातार चोरी और लूटपाट की घटनायें घटित हो रही है. हैरान करने वाली बात यह है कि इस घनटा में पुलिस के हाथ अभी भी खाली है. शायद यहीं वजह है कि चोरों के हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं. शहर में पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटना ज्यादा बढ़ गई है. अभी कुछ दिन पहले ही पुलिस थाना के सामने से ही बाइक की चोरी हुई थी. इस केस में भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. वहीं शुक्रवार को दिन में ही दुकान की महिला संचालक पर वार कर दुकान से पैसे चुरा कर आरोपी भाग निकले.