दंतेवाड़ा: भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जंयती के अवसर पर दंतेवाड़ा के वन विभाग के तेंदूपत्ता संग्राहक के प्रतिभाशाली बच्चों को प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल तरीके से प्रतिभाशाली बच्चों को प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया. इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी ने बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं दी. साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
दंतेवाड़ा: तेंदूपत्ता संग्राहकों के प्रतिभाशाली बच्चों को दी गई प्रोत्साहन राशि
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जंयती के अवसर पर दंतेवाड़ा के वन विभाग के तेंदूपत्ता संग्राहक के प्रतिभाशाली बच्चों को प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए प्रतिभाशाली बच्चों को प्रोत्साहन राशि का वितरण किया.
तेंदूपत्ता संग्राहकों के प्रतिभाशाली बच्चों को दी गई प्रोत्साहन राशि
पढ़ें- छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए वरदान बनी 'बस्तरिया बूटी,' देखें खास रिपोर्ट
तेंदूपत्ता संग्राहकों के प्रतिभाशाली बच्चों को प्रोत्साहन राशि स्वरूप 15 हजार रुपए दिए गए. जिले से 30 प्रतिभाशाली बच्चों को प्रोत्साहन राशि स्वरूप 15 हजार की राशि प्रदान की गई है. इस दौरान वन मंडल अधिकारी संदीप बलगा, डिप्टी कलेक्टर आस्था राजपूत, उप वनमंडलाधिकारी दंतेवाड़ा मोहन सिंह नायक और कर्मचारी मौजूद रहे.