छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

TOP 10 पंचायतों को मिलेगी 21 हजार की प्रोत्साहन राशि, जानिये क्यों - Incentive amount to top panchayats

दंतेवाड़ा विकासखण्ड के 38 पंचायतों में पंजीकृत किसानों से संपर्क किया जा रहा है. ताकि इच्छुक किसानों से खरीदी के बारे में जानकारी एकत्रित की जा सके. ऐसा करने और लाभ दिलाने के लिए जिला प्रशासन शिविर (District Administration Camp) के माध्यम से किसानों को अवगत कराया गया.

Incentive amount to top panchayats in Dantewada
टॉप पंचायतों को प्रोत्साहन राशि

By

Published : Dec 10, 2021, 8:16 AM IST

दंतेवाड़ा: विकासखण्ड के 38 पंचायतों में पंजीकृत किसानों से संपर्क किया जा रहा है. ताकि इच्छुक किसानों से खरीदी के बारे में जानकारी एकत्रित की जा सके. ऐसा करने और लाभ दिलाने के लिए जिला प्रशासन शिविर (District Administration Camp) के माध्यम से किसानों को अवगत कराया गया. राज्य शासन की ओर से कोदो, कुटकी की 30 रुपये और रागी की 33.77 रुपए प्रति किलोग्राम समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है. यह वन प्रबंधन समिति की ओर से की जा रही है. इसी तरह मक्का के लिए 1,870 रुपए प्रति क्विंटल की दर से सहकारी समितियों के माध्यम से खरीदी की जा रही है. उन्होंने बताया कि हर 3 पंचायतों पर एक समिति का गठन किया जा रहा है. जिनके माध्यम से किसान कोदो, कुटकी एवं रागी की बिक्री कर पाएंगे.

Surguja Paddy procurement 2021: धान खरीदी केंद्र पर नहीं पहुंच रहे किसान, जानिए जमीनी सच्चाई!

टॉप 10 पंचायतों को 21 हजार की प्रोत्साहन राशि

दंतेवाड़ा कलेक्टर (Dantewada Collector) ने कहा कि मक्का, कोदो, कुटकी और रागी की खरीदी में बेहतर कार्य करने वाले जिले के टॉप 10 पंचायतों को 21 हजार की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. साथ ही जिला स्तरीय कार्यक्रम (District Level Program) में सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मनरेगा अंतर्गत अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ दें.

किसानों को बताया कि हर विकासखण्ड स्तर पर पूना माड़ाकाल सेल का गठन किया गया है. जिसमें लोग आवेदन कर रोजगार, स्वरोजगार प्राप्त कर सकते हैं और कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में समुचित सुविधा उपलब्ध हो और जिले में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध मिल सके. तभी दंतेवाड़ा पूना माड़ाकाल का सपना साकार हो पायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details