दंतेवाड़ा: विकासखण्ड के 38 पंचायतों में पंजीकृत किसानों से संपर्क किया जा रहा है. ताकि इच्छुक किसानों से खरीदी के बारे में जानकारी एकत्रित की जा सके. ऐसा करने और लाभ दिलाने के लिए जिला प्रशासन शिविर (District Administration Camp) के माध्यम से किसानों को अवगत कराया गया. राज्य शासन की ओर से कोदो, कुटकी की 30 रुपये और रागी की 33.77 रुपए प्रति किलोग्राम समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है. यह वन प्रबंधन समिति की ओर से की जा रही है. इसी तरह मक्का के लिए 1,870 रुपए प्रति क्विंटल की दर से सहकारी समितियों के माध्यम से खरीदी की जा रही है. उन्होंने बताया कि हर 3 पंचायतों पर एक समिति का गठन किया जा रहा है. जिनके माध्यम से किसान कोदो, कुटकी एवं रागी की बिक्री कर पाएंगे.
Surguja Paddy procurement 2021: धान खरीदी केंद्र पर नहीं पहुंच रहे किसान, जानिए जमीनी सच्चाई!