दंतेवाड़ा:लगभग 5 महीने बाद एक बार फिर मां दंतेश्वरी मंदिर के दान पेटी (Donation box of Maa Danteshwari temple) को खोला गया. जिसमें से 13 लाख 77 हजार 970 रुपये की दान की राशि निकाली गई. दान पेटी में से राशि के अलावा भक्तों की मुरादों की अर्जियां भी निकली है. श्रद्धालुओं ने नौकरी, संतान, घर की सुख समृद्धि के लिए अर्जी लगाई थी.
मंदिर के पुजारी जीया महाराज ने बताया कि ' कोरोना काल की वजह से दंतेश्वरी मंदिर में चढ़ने वाले चढ़ावे में काफी कमी आई है. कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए श्रद्धालु दंतेश्वरी के दरबार कम ही पहुंच रहे हैं. जिसका असर दान पेटी पर पड़ा है. इस बार दान पेटी से 13 लाख 77 हजार 970 रुपये की राशि निकली है. इससे पहले दान पेटी से 13 लाख 54 हजार रुपये निकाले थे. दान पेटी में बहुत से विदेशी नोट भी मिले हैं.
Danteshwari temple: मां दंतेश्वरी को चढ़ावे में मिले 50 लाख के सोने के जेवर