दंतेवाड़ा: जिले में कोविड महामारी से निपटने के लिये तीसरे चरण का वैक्सीनेशन 2 मई यानी आज से शुरू हो रहा है. इसके तहत राज्य में 18 वर्ष से ज्यादा और 45 साल तक के अंत्योदय कार्डधारियों का टीकाकरण प्राथमिकता से किया जायेगा. जिले में 4 वैक्सिनेशन केंद्र बनाए गए हैं.
आज से शुरू होगा टीकाकरण
कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि टीकाकरण के लिए जिले में तैयारी पूरी कर ली गई है. टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस. मंडल द्वारा टीकाकरण दल को टीकाकरण करवाने प्रशिक्षण भी दिया गया. जिला के कटेकल्याण, कुआकोंडा, गीदम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला अस्पताल ( बालक प्राथमिक शाला आंवराभाटा) में टीकाकरण करवाने की पूरी व्यवस्था कर ली गई है.
कलेक्टर सोनी और SDM दंतेवाड़ा ने बालक प्राथमिक शाला आंवराभाटा केंद्र का जायजा लिया. सभी केन्द्रों में हर रोज 100 टीके लगाने के लक्ष्य के अनुरूप तैयारी करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गए थे. इसके लिये वैक्सीनेटर एवं अन्य कर्मचारियों की 4 टीमें बनाई गई हैं.
आज होने वाले टीकाकरण के लिए जिले को 3200 वैक्सीन मिली
टीकाकरण केन्द्र वर्तमान में चल रहे केन्द्रों से अलग बनाये गये हैं. टीकाकरण केन्द्र में टीका लगाने के लिये आने वाले को अपना अंत्योदय कार्ड और आधार कार्ड लेकर आना होगा. अंत्योदय कार्डधारी परिवार के 18 वर्ष से अधिक व 45 वर्ष से कम उम्र के सभी सदस्यों को एक साथ टीका लगाया जा सकेगा. कलेक्टर ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को अन्त्योदय कार्डधारियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने राशन दुकान संचालकों के माध्यम से अन्त्योदय हितग्राहियों को टीकाकरण के लिये प्रेरित करने को कहा.
दंतेवाड़ा में लॉकडाउन से बेपरवाह लोग, 6.3 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया
दंतेवाड़ा में कोरोना और लॉकडाउन