छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में हुई आदिवासी विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक - दंतेवाड़ा शहरी क्षेत्र में पट्टा वितरण

दंतेवाड़ा शहरी क्षेत्र में पट्टा वितरण और नक्सल प्रभावित क्षेत्र की विकास के लिए बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक में कई अहम बिंदुओं पर निर्णय लिया गया. इस बैठक में वाणिज्यक कर (आबकारी), वाणिज्य एवं उद्योग प्रभारी मंत्री कवासी लखमा अधिकारी मौजूद रहे.

Review of Tribal Development Authority
आदिवासी विकास प्राधिकरण की समीक्षा

By

Published : Aug 26, 2021, 12:05 PM IST

दंतेवाड़ाःदंतेवाड़ा शहरी क्षेत्र में पट्टा वितरण और नक्सल प्रभावित क्षेत्र की विकास के लिए बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की समीक्षा में कई अहम बिंदुओं पर निर्णय लिया गया. इस बैठक में वाणिज्यक कर (आबकारी), वाणिज्य एवं उद्योग प्रभारी मंत्री कवासी लखमा अधिकारी मौजूद रहे. मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि वन क्षेत्र में बांटे जा रहे वनाधिकार पट्टा की तर्ज पर शहरी आबादी भूमि पट्टा का वितरण किया जाय. जल-जीवन मिशन के कार्यों में जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लिया जाय. कलेक्टर स्तर पर क्रियान्वित की जा रही योजना में ठेकेदारों की आवश्यक रूप से 15 दिवस के अंतराल पर बैठक ली जाय. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में तभी जाकर पेयजल की समस्याएं दूर होगी.

बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की समीक्षा में डीएम और कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि हॉस्पिटल के संचालन के संबंध में भी विचार किया जाय. इसका संचालन एनएमडीसी ही करें. गीदम रोड स्थित अन्त व्यवसायी प्रशिक्षण केन्द्र के लिए रिक्त पडे़ जमीन पर आदिवासी संग्रहालय हेतु 5 करोड़ का प्रस्ताव बस्तर प्राधिकरण द्वारा भेजा गया है. शासन से स्वीकृति प्राप्त होते ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. इस बैठक में विकाखण्ड मुख्यालयों में शासकीय कर्मचारियों के लिए निर्माणधीन शासकीय आवासों की प्रगति की जानकारी ली गई एवं इस संबंध में कार्यपालन यंत्री गृह निर्माण मंडल को आवश्यक निर्देश दिए गए. यंत्री ने बताया कि बस्तर जिले में शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है. लेकिन कई कार्य हैंडओवर नहीं हो सका है. नारायणपुर, कांकेर, बीजापुर, सुकमा में आगामी अक्टूबर माह के अंत तक लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा.

100 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बना रिंग रोड, ट्रकों के लिए बना पार्किंग

भवनों का निर्माण एक माह में पूरा कराने का दावाः

इस बैठक में अधिकारियों ने जानकारी दी कि दन्तेवाड़ा जिले में बचे हुए 88 भवनों का काम सितंबर महीने के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा. प्रभारी मंत्री ने कहा कि समय से काम नहीं कराने वाले ठेकेदारों पर पेनाल्टी लगाया जाय. उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए. जावंगा ऑडिटोरियम में आयोजित समीक्षा बैठक में अध्यक्ष बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण लखेश्वर बघेल, सांसद दीपक बैज, मोहन मंडावी, विधानसभा उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी, मंडावी, सचिव शिशुपाल सोरी, रेखचंद जैन, नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप, राजमन वेंजाम, अंतागढ़ विधायक आनृप नाग, प्राधिकरण के सदस्य सहित सातों जिलों के कलेक्टर मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details