छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में मानवता तार-तार: कोरोना संक्रमित के अंतिम संस्कार के लिए नपाकर्मी ने मांगे 6500 रुपए

कोरोना संक्रमण काल (Corona Transition Period) में भी लोग आपदा को अवसर में बदलने से नहीं चूक रहे हैं. जिले के बैलाडीला-किरंदुल नगर पालिका (Kirandul nagar palika) क्षेत्र में मानवता को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है. कोरोना संक्रमित महिला अंतिम संस्कार करने के लिए नगर पालिका के कर्मचारी ने 6500 रुपए लिए. वहीं इस मामले में कलेक्टर दीपक सोनी (Collector Deepak Soni) अब दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.

6500 rupees for Funeral in Dantewada
दाह संस्कर करने लिए नपाकर्मी ने लिए 6500 रुपए

By

Published : May 14, 2021, 10:13 PM IST

दंतेवाड़ा:जिले के किरंदुल नगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मृतक के अंतिम संस्कार में अवैध वसूली की जा रही है. कोरोना काल में पहले तो परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है. बावजूद इसके श्मशान घाट पर शव का अंतिम संस्कार करने के लिए नगर पालिका कर्मी ने 6500 रुपए लिए. पीड़ित को रसीद भी नहीं दी. वहीं इस मामले में कलेक्टर दीपक सोनी (Collector Deepak Soni) अब दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.

दाह संस्कर करने लिए नपाकर्मी ने लिए 6500 रुपए

'गांवों में नहीं हो रही कोरोना टेस्टिंग, मौत के आंकड़े छिपा रही है बघेल सरकार'

अंतिम संस्कार के लिए 6500 रुपए की वसूली

मृतक के बेटे ने बताया कि उनकी मां की मौत कोरोना से 12 मई को हुई थी. अंतिम संस्कार करने के लिए नगर पालिका कर्मचारी ने 6500 रुपए की डिमांड की. किसी तरह कर्ज लेकर पैसे इकठ्ठा कर अंतिम संस्कार करवाया गया.

बस्तर में आर्थिक संकट से जूझ रहे व्यापारियों ने 6 घंटे व्यापार की मांगी इजाजत

सीएमओ को जांच का मिला जिम्मा

मामले में कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि इस मामले में किरंदुल नगर पालिका सीएमओ को मामला जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है. संबंधित परिवार को उनका पैसा वापस कराया जा रहा है. इसमें जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details