दंतेवाड़ा: पुलिस की लगातार कार्रवाई से बौखलाए नक्सली आए दिन जवानों को नुकसान पहुचांने के लिए किसी न किसी घटना को अंजान देने की फिराक में है. जिले के माड़ेन्दा से अरनपुर के बीच नक्सलियों ने 5 किलो का प्रेशर आईईडी प्लांट किया था जिसे आईबीडीएस के जवानों ने डिफ्यूज कर दिया है.
दंतेवाड़ा: अपने साथी के मौत का बदला लेने के फिराक में थे नक्सली, जवानों ने किया फेल - मौके पर किया डिफ्यूज
वर्गीश के एनकाउंटर से बौखलाए नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने माड़ेन्दा से अरनपुर के बीच पेड़ काटकर मार्ग को अवरुद्ध किया है. इसके साथ ही नक्सलियों ने पेड़ के पास 5 किलो का आईईडी भी प्लांट किया था.
5 किलो का आईईडी बरामद
मामला अरनपुर थाना क्षेत्र का है जहां नक्सली वर्गीश के एनकाउंटर से बौखलाए नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने माड़ेन्दा से अरनपुर के बीच पेड़ काटकर मार्ग को अवरुद्ध किया है. इसके साथ ही नक्सलियों ने पेड़ के पास 5 किलो का आईईडी भी प्लांट किया था. जिसे मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया गया है.
हथियार समेत शव बरामद
पुलिस लगातार नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेरती नजर आ रही है. कुछ देर पहले भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर हुए हैं. पुलिस ने घटना स्थल से पुलिस हथियार समेत शव बरामद किया है.