छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: नक्सलियों के मंसूबे पर फिरा पानी, 5-5 किलो का 3 आईईडी बरामद - आईईडी बरामद

पुलिस की गतिविधियों और सड़क निर्माण से बौखलाए नक्सलियों ने 25 से 30 जगहों पर सड़क को काट दिया है. वहीं अरनपुर-जगरगुंडा में सड़क निर्माण से पहले सर्चिंग के दौरान पुलिस ने 5-5 किलो के आईईडी बरामद किए हैं.

ड्रोन कैमरे से ली गई गांव की फोटो

By

Published : Aug 20, 2019, 9:32 PM IST

दंतेवाड़ा: जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर से उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. अरनपुर-जगरगुंडा में सड़क निर्माण से पहले सर्चिंग पर निकले जवानों ने 5-5 किलो के आईईडी बरामद किए हैं. सभी बरामद आईईडी को जवानों ने डिफ्यूज कर दिया है. नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए जोड़ा नाले के पास आईईडी प्लांट किया था.

5-5 किलो का 3 आईईडी बरामद

पुलिस की गतिविधियों और सड़क निर्माण से बौखलाए नक्सलियों ने 25 से 30 जगहों पर सड़क को काट दिया है. सीआरपीएफ 231वीं बटालियन के कमांडेंट जितेंद्र सिंह यादव ने बताया कि सड़क निर्माण जल्द पूरा करने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद से आसपास के गांव की गतिविधियों का जायजा लिया जा रहा है. इसके साथ ही गांववालों से सड़क निर्माण में सहयोग की बात कही जा रही है. जिससे जल्द से जल्द सड़क निर्माण का काम पूरा हो जाए.

सड़क के बनने से इमली मंडी के लोगों को फायदा
सड़क के बनने से जगरगुंडा की इमली मंडी गुलजार हो जाएगी. बताया जाता है कि 2005 में आग लगने के बाद इस सड़क को माओवादियों ने बंद कर दिया था और जगह-जगह सड़क में गड्ढे खोद दिए थे. इसके बाद एक बार फिर सड़क को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है. अब तक अरनपुर से जोड़ानाला तक सड़क बन चुकी है. यह हिस्सा दंतेवाड़ा जिले में आता है. अब जोड़ानाला से जगरगुंडा तक सड़क बननी है. इस सड़क को बनाने की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी को दी गई है, लेकिन बिना सुरक्षा के सड़क बना पाना नामुमकिन है. इसके लिए सीआरपीएफ की टीम को यहां तैनात किया गया है.

150 से ज्यादा आईईडी बरामद
यह सड़क पिछले चार सालों से बन रही है. इस सड़क को बनाने में जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. अब तक इस सड़क से 150 आईईडी बरामद किए जा चुके हैं. इसके साथ ही आधा दर्जन से ज्यादा जवान भी शहीद और कई घायल हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details