दंतेवाड़ा: उपचुनाव के लिए वोटिंग चल रही है. इस बीच पुलिस की बीडीएस टीम ने आईईडी बरामद की है. कटेकल्याण ब्लॉक के परचेली रोड पर आइईडी मिला है. दन्तेवाड़ा एसपी ने इसकी पुष्टि की है.
दंतेवाड़ा उपचुनावः पुलिस ने IED की बरामद, चुनाव में दहशत फैलाने की कोशिश - दंतेवाड़ा न्यूज
दंतेवाड़ा में पोलिंग के दौरान पुलिस की बीडीएस टीम ने आईईडी बरामद की है.
![दंतेवाड़ा उपचुनावः पुलिस ने IED की बरामद, चुनाव में दहशत फैलाने की कोशिश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4524635-thumbnail-3x2-ied.jpg)
दंतेवाड़ा में पुलिस ने IED की बरामद
इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली है. चुनाव के दौरान दहशत फैलाने की नक्सलियों की साजिश बताई जा रही है.