छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलियों ने पुतलों के नीचे लगाए रिलीज बम, जवानों ने किए डिफ्यूज - defuse

नक्सलियों ने सीआरपीएफ कैम्प के पास 2 पुतलों के नीचे आईईडी प्लांट कर रखा था, जिसे जवानों ने बरामद कर डिफ्यूज कर दिया.

पुतले के नीचे नक्सलियों ने छिपाया था IED

By

Published : Jul 22, 2019, 12:25 PM IST

Updated : Jul 22, 2019, 6:46 PM IST

दंतेवाड़ा:सीआरपीएफ कैम्प के पास नक्सलियों ने पुतला बम लगाया था, नक्सलियों ने 2 पुतलों के नीचे आईईडी लगा रखा था. इससे बड़ा हादसा हो सकता थी लेकिन जवानों की सूझ-बूझ से हादसा होने से टल गया. पुतले के नीचे लगे आईईडी को जवानों ने बरामद कर डिफ्यूज कर दिया.

अभिषेक पल्लव, एसपी, दंतेवाड़ा

मामला कोंडासावली में मौजूद सीआरपीएफ कैम्प के पास का है, जहां रविवार की रात को नक्सली ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए पुतला बम लगाकर चले गए थे. यह बम पुतले के नीचे ऐसे लगाया गया था जो आसानी से पकड़ में नहीं आता. थोड़ी भी लापरवाही से हादसे हो सकता था.

पहले भी नक्सली लगा चुके हैं पतले
पहले भी इस तरह के पुतले नक्सलियों द्वारा लगाए जाते रहे हैं, लेकिन इस बार पुतले के नीचे बड़ा और खतरनाक आईईडी पहली बार लगाया गया था. नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए ये तरह-तरह के तरकीब अपना रहे हैं.

एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि, 'कोंडासंवाली कैम्प से करीब 600 मीटर दूर जगरगुंडा मार्ग में नक्सलियों ने पेंट शर्ट पहने एक पुतले को बांस के सहारे खड़ा कर और दूसरे को जमीन पर लिटा दिया था., जिसके नीचे 5 और 3 किलोग्राम का रिलीज बम लगा रखा था. रात करीब 9 बजे सीआरपीएफ की 231 बटालियन जवानों की नजर इन पुतलों पर पड़ी, जिसके बाद जवानों ने सतर्कता के साथ बम को डिफ्यूज कर दिया.

Last Updated : Jul 22, 2019, 6:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details