दंतेवाड़ा: बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन में पुरुषों के साथ साथ महिला कमांडो भी नक्सलियों के नापाक मंसूबो पर पानी फेर रही हैं. महिला कमांडो अपनी जान की बाजी लगाकर नक्सलियों को खदेड़ने में लगी हुई हैं. महिला कमांडो नक्सल ऑपरेशन में जाने के साथ-साथ अब आईईडी डिफ्यूज की भी टेक्निक सीख चुके हैं. ताजा मामला दंतेवाड़ा जिले के सूरेनार और तेटम इलाके का है, जहां कच्ची सड़क पर नक्सलियों ने 10 किलो का प्रेशर कुकर आईईडी बम लगा रखा था.
ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची दो महिला कमांडो ने इस 10 किलो के प्रेशर कुकर आईईडी बम को न सिर्फ डिफ्यूज किया बल्कि सावधानीपूर्वक उसे बाहर निकाला. यह पहला मौका है जब महिला कमांडो ने आईईडी बम को सफलता से डिफ्यूज किया है.
दंतेवाड़ा में पदस्थ है महिला कमांडो