दंतेवाड़ा:छत्तीसगढ़ के मुखिया सीएम भूपेश बघेल बस्तर का दौरा कर रहे ( IED blast before CM visit) हैं.जिसके लिहाज से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. नक्सली अटैक की आशंका को देखते हुए जवान नक्सल क्षेत्रों मं एरिया डोमिनेशन पर निकले हैं. जिले के तुमनार पांडेमुर्गा मार्ग में भी जवान एरिया सर्चिंग कर रहे थे. तभी एक जवान नक्सलियों के लगाए IED की चपेट में आ गया. जिसमे जवान गंभीर रुप से घायल हो गया है. बताया जा रहा है जवान का उपचार दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में चल रहा है. घायल जवान आरक्षक क्रमांक 163 CAF का जवान है.
पहले भी बरामद किया जा चुका है बम : इससे पहले भी जवानों ने सर्चिंग के दौरान 5 किलो का आईईडी बरामद किया गया था. जिसे बाद में निष्क्रिय किया गया. आपको बता दें कि बस्तर में मुख्यमंत्री का दौरा चल रहा है. साथ ही पुलिस को लोन वर्राटू अभियान से सफलता मिल रही है. जिससे नक्सली बौखलाए हुए हैं. इसलिए वह इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.