छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा के तुमनार पांडेमुर्गा मार्ग में IED ब्लास्ट, चपेट में आया जवान - सीएम के दौरे से पहले आईईडी ब्लास्ट

दंतेवाड़ा के तुमनार पांडेमुर्गा मार्ग में एक जवान नक्सली IED की चपेट में आ (IED blast in Tumnar Pandemurga Marg of Dantewada ) गया. जवान एरिया डोमिनेशन के लिए निकले थे. तभी ये वारदात हो गई.

IED blast in Tumnar Pandemurga Marg of Dantewada
दंतेवाड़ा के तुमनार पांडेमुर्गा मार्ग में IED ब्लास्ट

By

Published : May 21, 2022, 6:05 PM IST

दंतेवाड़ा:छत्तीसगढ़ के मुखिया सीएम भूपेश बघेल बस्तर का दौरा कर रहे ( IED blast before CM visit) हैं.जिसके लिहाज से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. नक्सली अटैक की आशंका को देखते हुए जवान नक्सल क्षेत्रों मं एरिया डोमिनेशन पर निकले हैं. जिले के तुमनार पांडेमुर्गा मार्ग में भी जवान एरिया सर्चिंग कर रहे थे. तभी एक जवान नक्सलियों के लगाए IED की चपेट में आ गया. जिसमे जवान गंभीर रुप से घायल हो गया है. बताया जा रहा है जवान का उपचार दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में चल रहा है. घायल जवान आरक्षक क्रमांक 163 CAF का जवान है.

पहले भी बरामद किया जा चुका है बम : इससे पहले भी जवानों ने सर्चिंग के दौरान 5 किलो का आईईडी बरामद किया गया था. जिसे बाद में निष्क्रिय किया गया. आपको बता दें कि बस्तर में मुख्यमंत्री का दौरा चल रहा है. साथ ही पुलिस को लोन वर्राटू अभियान से सफलता मिल रही है. जिससे नक्सली बौखलाए हुए हैं. इसलिए वह इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें - अबूझमाड़ में IED ब्लास्ट में ITBP का एक जवान शहीद

IED की चपेट में आ चुके हैं ग्रामीण : जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र में IED की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई. नक्सलियों ने आईईडी सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए लगाई थी. बताया जा रहा है कि ग्रामीण हिडमा मंडावी तेलम गांव के रहने वाले थे. वह जंगल की ओर जा रहे थे. इस दौरान आईईडी की चपेट में आ गए. आस पास के ग्रामीणों ने उन्हें स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details