छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ग्राउंड जीरो : हॉस्टल के बच्चों ने बताया ब्लास्ट के बाद कैसा था मंजर - नक्सली हमला

नक्सलियों ने जिस जगह हमला किया उससे महज 200 कदम की दूरी पर हॉस्टल मौजूद है, जहां के बच्चों ने ब्लास्ट के बाद मंजर क्या था ये ईटीवी भारत की टीम को बताया.

छात्रावास

By

Published : Apr 10, 2019, 10:03 PM IST

Updated : Apr 11, 2019, 9:00 AM IST

छात्रावास के बच्चों से ईटीवी भारत की टीम ने की बात

दंतेवाड़ा : नक्सली हमले के बाद ईटीवी भारत की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची, टीम ने घटना स्थल से महज 200 कदम की दूरी पर स्थित हॉस्टल के बच्चों ने मुलाकात की. बातचीत में बच्चों ने बताया कि, 'ब्लास्ट के बाद कितना खौफनाक मंजर था'.'

घटनास्थल से महज 200 कदम की दूरी पर छोटे बच्चों का एक छात्रावास स्थित है. टीम ने छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहे कुछ छात्रों से जब बात की तो उन्होंने बताया कि, 'शाम करीब 4:30 बजे छात्रावास के पीछे खेल के मैदान में खेल रहे थे, अचानक तेज धमाके की आवाज सुनी'.

बच्चों ने बताया कि, 'धमाके की आवाज सुनकर वो मौके पर पहुंचे और देखा तो वहां का मंजर काफी भयानक था. इसके बाद गोलियां चलने की आवाज सुनकर वो हॉस्टल के कमरों में छिप गए'. छात्र इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सके. जाहिर है कि बच्चों में नक्सलियों का डर घर किए हुए है.

Last Updated : Apr 11, 2019, 9:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details