दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर दंतेवाड़ा में स्वास्थ्य कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने यहां रैली निकाली और बघेल सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. जीवनदीप कर्मचारियों ने संघ के माध्यम से लंबे समय से जीवनदीप कर्मचारियों को मिल रहे कम वेतन का मुद्दा भी उठाया. वेतन में कमी और समय पर वेतन नहीं मिलने की बात कही. जिससे जीवनदीप कर्मचारियों को इस बढ़ती महंगाई में अपना घर चलाना मुश्किल हो गया है. जिसको लेकर जीवनदीप कर्मचारियों ने समय पर वेतन देने की मांग भी की.
इन मांगों को लेकर प्रदर्शन:संघ पदाधिकारी एमके जाटव ने बताया कि "रैली के समर्थन में अनियमित स्वास्थ्य जीवन दीप कर्मचारी महासंघ, अनियमित स्वास्थ्य डीएमएफ संविदा कर्मचारी संघ, एनएचएम, सीएचओ संघ है. जो स्थाईकरण और वेतन से जुड़े मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कर्मचारी 62 साल तक की जॉब सिक्योरिटी चाहते हैं. इसके साथ ही कलेक्टर दर पर परिश्रमिक भुगतान की व्यवस्था की जाए. प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने कहा कि उनकी छंटनी नहीं की जाए. संविदा दैनिक वेतन भोगी कलेक्टर दर पर भुगतान किया जाए.