छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राज्यपाल का दंतेवाड़ा दौरा, मां दंतेश्वरी से की प्रदेश में खुशहाली की कामना - दंतेवाड़ा

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उईके दंतेवाड़ा दौरे पर रहीं. इस दौरान उन्होंने मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया और पुलिस लाइन में आत्मसमर्पित नक्सलियों से भी मुलाकात की.

राज्यपाल का दंतेवाड़ा दौरा

By

Published : Sep 30, 2019, 8:14 PM IST

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उईके सोमवार को दंतेवाड़ा प्रवास पर रहीं. राज्यपाल ने दंतेश्वरी मंदिर पहुंचकर छत्तीसगढ़ प्रदेश की खुशहाली की कामना की.

राज्यपाल का दंतेवाड़ा दौरा, मां दंतेश्वरी से की प्रदेश में खुशहाली की कामना

इसके बाद राज्यपाल जावंगा स्तिथ सक्षम विद्यालय में दिव्यांग बच्चों से मुलाकात कीं. जावंगा से निकलने के बाद उन्होंने कारली के मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया और पुलिस लाइन में आत्मसमर्पित नक्सलियों से भी मुलाकात की.

जमीन आसमान का फर्क..

दौरे के दौरान राज्यपाल ने कहा कि 'दंतेवाड़ा काफी बदल गया है. 18 साल पहले आई थी तब और अब में जमीन आसमान का फर्क है. जंगल में रहने वाले लोग 2 स्टार हो गए हैं'. उन्होंने कलेक्टर से यहां अपने लिए घर बनाए जाने का प्रस्ताव भी रखा.

पढ़ें :एक वारदात ने बदल दी कैदियों की जिंदगी, 'अंगूठाछाप' आते हैं और 'जेंटलमैन' बनकर जाते हैं

'नंदराज पर्वत आदिवासियों का है'

राज्यपाल सर्किट हाउस में सामाजिक संगठनों और प्रेस से मुखातिब हुईं. उन्होंने नंदराज पर्वत के मामले पर कहा कि 'नंदराज पर्वत आदिवासियों का है और उन्हीं का रहेगा. राज्यपाल को दंतेवाड़ा के किसानों ने जैविक खेती से तैयार उत्पाद भेंट किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details