छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मरवाही उपचुनाव: कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया मतदाता जागरूकता रथ रवाना - मरवाही उपचुनाव न्यूज

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने मरवाही उपचुनाव के लिए मतदाता जागरुकता रथ रवाना किया है. इसके माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की जाएगी.

Voter awareness chariot departs
मतदाता जागरूकता रथ रवाना

By

Published : Jun 30, 2020, 11:06 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय परिसर से मतदाता जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मतदाता जागरुकता अभियान के तहत मरवाही विधानसभा क्षेत्र उपनिर्वाचन 2020 में शतप्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से ये रथ रवाना किया गया.

मतदाता जागरूकता रथ रवाना

मतदाता जागरूकता रथ मरवाही विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव-गांव में पहुंचकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करेगा.

सबसे बड़े पर्व को सफल बनाना सबकी जिम्मेदारी

कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व को सफल बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि मतदाता ही लोकतंत्र का भविष्य तय करते हैं. मतदाताओं का यह कर्तव्य है कि इस चुनावी महापर्व में हिस्सा लेकर स्वच्छ और स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण में सहभागी बने.

मताधिकार करने के लिए किया जाएगा जागरूक

जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने बताया कि मरवाही विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं को अपने मताधिकार का सदुपयोग करने के लिए मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से प्रेरित किया जाएगा. ये रथ मरवाही विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव में पहुंचेगा और ग्रामीणों को आने वाले चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए अपील करेगा.

अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुई सीट

बता दें कि मरवाही विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होना है. मरवाही के तत्कालीन विधायक और छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद ये सीट खाली हो गई है. जिसके लिए मरवाही विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव कराने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए कांग्रेस और भाजपा ने भी तैयारियां शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details