गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय परिसर से मतदाता जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मतदाता जागरुकता अभियान के तहत मरवाही विधानसभा क्षेत्र उपनिर्वाचन 2020 में शतप्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से ये रथ रवाना किया गया.
मतदाता जागरूकता रथ मरवाही विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव-गांव में पहुंचकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करेगा.
सबसे बड़े पर्व को सफल बनाना सबकी जिम्मेदारी
कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व को सफल बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि मतदाता ही लोकतंत्र का भविष्य तय करते हैं. मतदाताओं का यह कर्तव्य है कि इस चुनावी महापर्व में हिस्सा लेकर स्वच्छ और स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण में सहभागी बने.