छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा : फर्जी ग्रामसभा मामले में कलेक्टर ने दिया एसडीएम को जांच के निर्देश - दंतेवाड़ा

नंदीराज पर्वत के खिलाफ लड़ रहे आदिवासियों को एक बार फिर कलेक्टर से आश्वासन मिला है. इसी कड़ी में मंगलवार को सर्वआदिवासी समाज के नेता मनी कुंजाम ने जल्द जांच की मांग किया है.

एसडीएम को जांच के निर्देश

By

Published : Jul 1, 2019, 11:52 PM IST

Updated : Jul 2, 2019, 12:07 AM IST

दंतेवाड़ा : जिले में नंदीराज पर्वत के खिलाफ लड़ रहे आदिवासियों को एक बार फिर कलेक्टर से आश्वासन मिला है. इसी कड़ी में मंगलवार को सर्वआदिवासी समाज के नेता मनी कुंजाम कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा से मिले. उन्होंने कहा, ग्राम सभाएं फर्जी हैं, इसे तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए.

कलेक्टर से मिले आदिवासी नेता

इस दौरान उन्होंने कहा कि महिला सरपंच जब हस्ताक्षहर करना ही नहीं जानती थी, तो फिर इस ग्राम सभा का कोई मतलब ही नहीं है. इतना ही नहीं उन्होंने ग्राम पंचायत के सचिव का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव गायब है, तो उस पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है. ग्राम पंचायत में भारी भ्रष्टाचार हुआ है और उस पर जांच की जाए.

परिस्थितियां जिम्मेदार : कलेक्टर
कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने कहा की सभी मामलों की जांच चल रही है. समय अवधि में जांच नहीं हो पाई है, तो परिस्थितियां जिम्मेदार हैं. एसडीएम को जांच के लिए निर्देशित किया गया है.

Last Updated : Jul 2, 2019, 12:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details