दंतेवाड़ाःजिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत दंतेवाड़ा में एक इनामी सहित 4 नक्सलियों ने एसपी के सामने सरेंडर किया है. 1 लाख के इनामी मिलिशिया कमांडर देव सिंह ने भरमार बन्दूक सहित सरेंडर किया है.
लोन वर्राटू (घर वापस आइये) अभियान के तहत नक्सलियों ने दंतेवाड़ा SP के सामने सरेंडर किया है. सुरक्षागत कारणों से समर्पित 3 नक्सलियों के नाम उजागर नहीं किए गए हैं.