दंतेवाड़ा:कोरोना संक्रमण के डर से 4 नक्सलियों ने मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला किया है. भयभीत नक्सलियों ने लोन वर्राटू अभियान के तहत दंतेवाड़ा पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है. दंतेवाड़ा जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत एसपी अभिषेक पल्लव नक्सलियों से लगातार सरेंडर करने की अपील कर रहे हैं. उनकी पहल रंग भी ला रही है. आए दिन नक्सली आत्मसमर्पण की ओर बढ़ रहे हैं.
मुख्यधारा में जुड़कर अच्छा जीवन यापन कर सकते हैं नक्सली
एसपी अभिषेक पल्लव का कहना है कि लोन वर्राटू अभियान का फायदा उठाकर मुख्यधारा में जुड़कर नक्सली अच्छा जीवन यापन कर सकते हैं. जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने पहले ही सरपंच-सचिव और गांव वालों के माध्यम से गांव-गांव में पंपलेट के माध्यम से नक्सलियों की लिस्ट जारी की थी. जिससे उनके परिजनों के माध्यम से मुख्यधारा से भटके लोग दोबारा मुख्यधारा में जुड़कर आत्मसमर्पण करें.
दंतेवाड़ा में 1 कोरोना संक्रमित सहित 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर