छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में 4 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 3 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

कोरोना संक्रमण के डर से 4 नक्सलियों ने मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला किया है. चारों ने मालेवाही थाना में एसपी अभिषेक पल्लव के समक्ष आत्मसमर्पण किया. समर्पण करने वालों में नक्सली कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

four Naxalites surrender in Dantewada
दंतेवाड़ा में 4 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

By

Published : May 20, 2021, 8:04 PM IST

Updated : May 20, 2021, 9:17 PM IST

दंतेवाड़ा:कोरोना संक्रमण के डर से 4 नक्सलियों ने मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला किया है. भयभीत नक्सलियों ने लोन वर्राटू अभियान के तहत दंतेवाड़ा पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है. दंतेवाड़ा जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत एसपी अभिषेक पल्लव नक्सलियों से लगातार सरेंडर करने की अपील कर रहे हैं. उनकी पहल रंग भी ला रही है. आए दिन नक्सली आत्मसमर्पण की ओर बढ़ रहे हैं.

दंतेवाड़ा में 4 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

मुख्यधारा में जुड़कर अच्छा जीवन यापन कर सकते हैं नक्सली

एसपी अभिषेक पल्लव का कहना है कि लोन वर्राटू अभियान का फायदा उठाकर मुख्यधारा में जुड़कर नक्सली अच्छा जीवन यापन कर सकते हैं. जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने पहले ही सरपंच-सचिव और गांव वालों के माध्यम से गांव-गांव में पंपलेट के माध्यम से नक्सलियों की लिस्ट जारी की थी. जिससे उनके परिजनों के माध्यम से मुख्यधारा से भटके लोग दोबारा मुख्यधारा में जुड़कर आत्मसमर्पण करें.

दंतेवाड़ा में 1 कोरोना संक्रमित सहित 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर

3 नक्सली कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण ने नक्सली संगठन को भी अपनी चपेट में ले लिया है. नक्सली संगठनों में कई नक्सली दलों को कोरोना संक्रमण हुआ है. कोरोना के भय के कारण नक्सली संगठन में दरार आ गई है. जिसका परिणाम है कि आज नक्सली कोरोना संक्रमण के भय से पुलिस के समक्ष आकर आत्मसमर्पण कर रहे हैं. इसी के तहत 4 नक्सलियों ने बोदरली कैंप के मालेवाही थाना में एसपी अभिषेक पल्लव के समक्ष आत्मसमर्पण किया. जिनका कोरोना टेस्ट कराया गया जिसमें तीन नक्सली कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

कोरोना पॉजिटिव नक्सलियों का इलाज जारी

पुलिस प्रशासन ने बेहतर इलाज के लिए नजदीकी उप स्वास्थ्य केंद्र में तीनों नक्सलियों को भर्ती कराया है. लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक जिले में 95 इनामी नक्सलियों समेत कुल 359 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं.

Last Updated : May 20, 2021, 9:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details