छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में मातम: आदिवासी दिवस मनाने जा रहे ग्रामीणों की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 4 की मौत - दंतेवाड़ा में मातम

दंतेवाड़ा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां विश्व आदिवासी दिवस मनाने जा रहे ग्रामीण हादसे का शिकार हो गए. जिस ट्रैक्टर पर सवार होकर गांववाले आदिवासी दिवस के समारोह में शामिल होने जा रहे थे वह एक तालाब में पलट गई. जिससे 4 लोगों की मौत हो गई और 13 से ज्यादा लोग घायल हैं.

Four Died in road accident in Dantewada
दंतेवाड़ा सड़क हादसे में 4 की मौत

By

Published : Aug 9, 2021, 4:47 PM IST

Updated : Aug 9, 2021, 6:02 PM IST

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे ग्रामीण हादसे का शिकार हो गए. जिस ट्रैक्टर से सभी आदिवासी दिवस के जलसे में शामिल होने जा रहे थे वह बीच रास्ते में पलटकर तालाब में गिर गई. इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि 13 से ज्यादा लोग घायल हैं. कटेकल्याण ब्लॉक के करीब 30 लोग इस ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार थे. यह लोग हीरानगर में आदिवासी दिवस पर हो रहे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. तभी तेलम और टेटम के बीच में ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर एक तालाब में पलट गई. जिससे मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई.

ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार की मौत

खरीदी करने निकली महिला की सड़क हादसे में मौत, रेत का अवैध परिवहन कर रहे डंपर ने कुचला

डीआरजी जवानों ने ग्रामीणों को बचाया

हादसे के बाद इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गई. तब तक डीआरजी के जवान मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने राहत बचाव कार्य तेजी से चलाया. जो लोग ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबे हुए थे. उन्हें तुंरत बाहर निकाला गया और अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया गया. इस हादसे में मृत लोगों की बॉडी तालाब से निकाली गई. मौके पर अब भी राहत बचाव कार्य जारी है. डीआरजी के जवान वहां मौजूद हैं और लोगों को तालाब से निकाला जा रहा है.

स्थानीय प्रशासन ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है. जानकारी के मुताबिक हादसे के दौरान ट्रैक्टर के नीचे दब जाने के कारण चार ग्रामीण कोसा माड़वी, दसई कवासी, दिनेश मरकाम और फूके कवासी की मौत हो गई. जबकि टेलम-टेटम निवासी मासा मरकाम, आयते मरकाम, रेनू मरकाम, बुधराम सोढ़ी और सुरजीत घायल हैं. अन्य लोगों को सामान्य चोटें आई हैं.

Last Updated : Aug 9, 2021, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details