दंतेवाड़ा: वन विभाग की उड़नदस्ता टीम (Forest Department Flying Squad team) द्वारा लगातार अवैध कटाई को लेकर छापेमारी कार्रवाई की जा रही है. मुखबिर की सूचना पर ग्राम पालनार भालू पारा में उड़नदस्ता टीम पहुंचकर छापामार कार्रवाई करते हुए लकड़ी तस्कर को रंगे हाथ पकड़ा. जिसे लकड़ी तस्कर माधव कावासी ने जमीन के अंदर गड्ढे में रखा था.
पालनार भालू पारा में वन विभाग की टीम ने मारी छापामारी, सागौन चिरान जब्त - सागौन चिरान जब्त
दंतेवाड़ा वन विभाग उड़नदस्ता टीम (Forest Department Flying Squad team) ने छापामार कार्रवाई करते हुए डेढ़ लाख रुपए की सागौन और चिरान जब्त किया.
यह भी पढ़ें:Online Gambling Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बढ़ी ऑनलाइन जुए की लत
वन मंडल अधिकारी एसडीओ अशोक सोनवानी ने बताया कि गांव वालों से लगातार अवैध कटाई की सूचना मिल रही थी. जिसको देखते हुए हमारे द्वारा उड़नदस्ता टीम गठित की गई. मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा गया है. आरोपी माधव कवासी के घर से बड़ी मात्रा में सागौन और चिराग को वनमंडला काषठागार भेजा गया.
जब्त किए गए सागौन चिरान वन उपज अनुमानित कीमत 1.5 लाख रुपए बताई जा रही है. लगातार वन विभाग की कार्रवाई से बैलाडीला क्षेत्र में लकड़ी तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है. जबकि वन मंडल अधिकारी एसडीओ अशोक सोनवानी परिक्षेत्र अधिकारी जितेंद्र कुमार चंद्रसेन बघेल हरीश चंद्र बघेल उड़नदस्ता टीम मौजूद रहे.