दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा के ग्रामीण इलाकों में भारी बारिश से बाढ़ के हालात हैं. दंतेवाड़ा के बारसूर और भटपाल में इंद्रावती नदी तबाही मचा रही है. इंद्रावती नदी का पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया है.करीब गांव के 15 घर इस बारिश के पानी से प्रभावित हुए हैं.
कलेक्टर और एसपी ने लिया बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा: कलेक्टर और एसपी दल बल के साथ बाढ़ग्रस्त इलाकों में पहुंचे. प्रशासनिक अमले ने बारसूर और भटपाल का दौरा किया. वर्तमान समय में इंद्रावती नदी का जल स्तर स्थिर है. जो कि खतरे के निशान से लगभग एक मीटर नीचे है. छत्तीसगढ राज्य में बहने वाली नदियों का कुल 80 प्रतिशत पानी इन्द्रावती नदी से होकर निकलता है. यह ओडिशा राज्य की सीमा से निकल कर छत्तीसगढ़ बस्तर होते हुए गोदावरी तक पहुंचता है. कलेक्टर विनीत नंदनवार और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करने के बाद तहसीलदार को इंद्रावती नदी के जलस्तर का हर अपडेट देने को कहा है.